बोर्ड एग्जाम में भी खेला पबजी, सोशल मीडिया का किया यूज

10-12 घंटे पढ़ाई नहीं बल्कि फोकस्ड स्टडीज हैं सफलता का मंत्र

Meerut. सीआईएससीई, सीबीएसई का रिजल्ट का चुका है. नेशनल व रीजन टॉपर्स देकर मेरठ इस बार टॉप पर हैं. यही नहीं टॉपर्स का अंदाज भी काफी कूल हैं. ये टॉपर्स न तो हर वक्त किताबों में डूबे रहते हैं, न ही टॉप करने के लिए इन्होंने कुछ और गणित लगाया. बकौल टापर्स उन्होंने खूब पबजी खेला, मूवीज देखी, घूमे-फिरे और पढ़ाई को बोझ नहीं बनने दिया.

पबजी के दीवाने हैं वैदिक

वैदिक बताता है कि बोर्ड एग्जाम्स के दौरान खूब पबजी खेला. एक दिन में कम से कम दो मैच का टारगेट रहा. इसके अलावा मूवीज देखना भी इसी शेड्यूल में शामिल रहा. वह बताता है कि पढ़ाई को पढ़ाई के जैसे किया. कभी भी हौव्वा नहीं बनने दिया. बैलेंस रखा और सफलता हासिल कर ली.

एग्जाम में भी देखी मूवीज

आर्यमन का शेड्यूल भी कुछ ऐसा ही है. वह बताता है कि एग्जाम के दौरान भी मूवीज देखी. किसी भी तरह से स्ट्रेस नहीं लिया. एग्जाम टाइम में भी हॉलीवुड की एक भी मूवी नहीं छोड़ी. हालांकि पढ़ाई को प्राइमरी ही रखा. फोकस्ड और प्लानिंग के साथ रेग्यूलर स्टडी की.

Posted By: Lekhchand Singh