Meerut : दीपावली हमेशा की तरह एक बार फिर ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री के लिए खुशहाली लेकर आई है. धनतेरस के दिन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में गजब का बूम रहा. पूरे दिन सिटी के ऑटोमोबाइल शोरूम पर भीड़ लगी रही. ऐसे में शुक्रवार का दिन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए सुनहरा साबित हो गया. हालांकि फोर व्हीलर्स कारोबार जरूर थोड़ा पिछड़ गया है लेकिन कमी टू-व्हीलर ने पूरी कर दी है.


टू व्हीलर्स की सेल सिटी के ऑटोमोबाइल शोरूम पर दिन भर लोगों का आना जाना लगा रहा। टू-व्हीलर्स के शोरूम पर चल रही आकर्षक स्कीम का लोगों ने जमकर फायदा उठाया। टू-व्हीलर्स के लिए ग्राहकों को आकर्षक फाइनेंस स्कीम दी जा रही थी, जिससे लोगों को टू-व्हीलर खरीदने में आसानी रही। धनतेरस के दिन करीब 300 से 400 बाइक्स की सेल हुई है। फोर व्हीलर्स फोर व्हीलर्स कारोबार भी धनतेरस के मौका पर चौका मारने में पीछे नहीं रहा। आकर्षक एक्सचेंज स्कीम के साथ ही डिस्काउंट आफर्स लोगों को धनतेरस के मौके पर मिले.  साथ ही फाइनेंस स्कीम का भी लोगों ने जमकर फायदा उठाया। 'ठीक-ठाक सेल हुई है। इस बार उम्मीद से थोड़ा कम मार्केट रहा है। लेकिन बुरा नहीं कह सकते हैं.'-एसएस यादव, तान्या ऑटोमोबाइल्स सेल्स मैनेजर
'बहुत अच्छी सेल हुई है। लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया है। धनतेरस पर टू-व्हीलर्स की सेल में कोई कमी नहीं आती है। जो मार्केट में दिखा भी.'-सतेन्द्र, वाह होंडा सेल्स मैनेजर

Posted By: Inextlive