इंडियन रोमानियन जोड़ी रोहन बोपन्ना और फ्लोरिन मर्जिया ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए आज यहां टामस बेलूची और गुलेरमो डुरान को तीन सेटों के संघषर्पूर्ण मैच में हरा कर विंबलडन टूर्नामेंट के पुरूष युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं भारत के महेश भूपति और उनकी जोड़ीदार अला कुद्रीवत्सेवा मिक्स डबल्स के मुकाबले से बाहर हो गए।


रोहन बोपन्ना और फ्लोरिन मर्जिया की नौवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने ब्राजील के बेलूची और अर्जेंटीना के डुरान की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी को 7-5, 7-6, 7-6 से हराया। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिये इस जोड़ी को अब मार्सिन ग्रेनोलर्स और मार्क लोपेज की छठी वरीयता प्राप्तट  स्पेनिश जोड़ी और पोलैंड के लुकास कुबोट और बेलारूस के मैक्स मिर्नयी की जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से मैच खेलना होगा। वहीं मिक्स डबल्स के मैच में महेश भूपति और अला कुद्रीवत्सेवा की जोड़ी को अमेरिकी जोड़ी निकोलस मानेरोए तथा मैडिसन ब्रेंगल के हाथों 7-5, 6-3, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा।
वहीं कुछ बड़े मैचों में नोवाक जोकोविच और 2004 की विजेता मारिया शारापोवा ने आज विबंलडन मुकाबले के अखिरी १६ में अपनी जगह बना ली है। जोकोविच लगातार सातवें साल इस टूर्नामेंट के शीर्ष 16 में पहुंचे हैं। उन्होंने पुरूष एकल मैच में आस्ट्रेलिया के बरनार्ड टोमिक को 6-3, 6-3, 6-3 से हराया। जोकोविच का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से होगा।

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Molly Seth