ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी गर्लफ्रेंड कैरी सिमंड्स ने फ्लाइट में आम यात्रियों के साथ इकोनॉमी क्लास में सफर किया। इससे उन्होंने पब्लिक टैक्स के 79 लाख रुपए बचा लिए हैं।


कानपुर। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी गर्लफ्रेंड कैरी सिमंड्स नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए सेंट लुसिया पहुंचे हैं। खास बात यह है कि दोनों ने& फ्लाइट में आम यात्रियों के साथ इकोनॉमी क्लास में सफर किया। इसी तरह पीएम ने इकोनॉमी क्लास में सफर करके देश के लाखों रुपये बचा लिए हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, बोरिस जॉनसन लंदन से ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट से गुरुवार सुबह सेंट लूसिया पहुंचे। एक साथी यात्री द्वारा खींची गई तस्वीर में, प्रधानमंत्री को एक खिड़की की सीट पर एक किताब पढ़ते हुए देखा जा रहा है, जबकि उनकी गर्लफ्रेंड साइमंड्स उनके कोट में हाथ डालकर उनके साथ बैठी हैं।UK elections 2019: प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारी बहुमत से दर्ज की जीत, कंजर्वेटिव पार्टी को मिलीं 329 सीटें98 हजार रुपये था इकॉनमी क्लास का किराया
फ्लाइट के इकॉनमी क्लास का किराया प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से 98 हजार रुपये था। अगर प्रधानमंत्री एयरफोर्स के निजी जेट में सफर करते तो उसमें कम से कम 79 लाख का खर्च आ सकता था। बता दें कि इकॉनमी क्लास में सफर करने के बाद दोनों काफी खुश नजर आए। अब दोनों की फ्लाइट वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने हाल ही में यूके के संसदीय चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी। उनकी कंजर्वेटिव पार्टी ने हाउस ऑफ कॉमन्स में 329 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है, वहीं विपक्षी लेबर पार्टी को 198 सीटें मिलीं।

Posted By: Mukul Kumar