-6 महिलाओं को किया गया सम्मानित

-उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित

DEHRADUN : प्रगतिशील मंच द्वारा टाउन हॉल में कामरेड कमलाराम नौटियाल की 8फ्वीं जन्मतिथि सेलिब्रेट की गई। इस मौके पर मौजूद चीफ गेस्ट स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिपूर्णानंद पैन्यूली ने कहा कि कमलाराम नौटियाल एक ऐसे शख्स थे, जिन्होंने जीवन के अंतिम क्षणों तक संघर्ष किया। इस मौके पर कांग्रेस के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, विधायक सुबोध उनियाल, मेयर विनोद चमोली, सुशीला बलूनी, कामरेड समर भंडारी, केसी कुडि़याल, आशीष थपलियाल, मधु थपलियाल, जयप्रकाश राणा आदि मौजूद रहे।

कमला राम नौटियाल को किया याद

उत्तरकाशी के तमाम जन आंदोलनों के जन नायक रहे कमलाराम नौटियाल की जन्मतिथि पर अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली छह महिलाओं को सम्मानित किया गया। इनमें संस्कृत व गढ़वाल विवि की पूर्व कुलपति डा। सुधा रानी पांडे, संघर्षशील महिला आंदोलन की साथी कामरेड गिलासी देवी, उत्तरकाशी में महिलाओं हेतु सामाजिक कार्य करने के लिए महिला आयोग की उपाध्यक्ष प्रभावती गौड़, पत्रकार डा। अंजलि नौरियाल, उद्यरी किरन भट्ट टोडरिया और सिंगर श्रद्धा पांडे शामिल हैं।

Posted By: Inextlive