जम्‍मू-कश्‍मीर में शनिवार को सेना और आतंकियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. जिसमें सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इसके साथ ही 2 आतंकियो को मौत के घाट भी उतार दिया.

मुठभेड़ हुई खत्म
उत्तरी कश्मीर के रफीयाबाद सोपोर में शनिवार की सुबह से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है. मुठभेड़ में दोनों आतंकी मारे गए, लेकिन सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान अभी जारी है. इस बात की जानकारी उत्तरी कश्मीर के डीआईजी गरीब दास ने दी. बता दें कि रफीयाबाद से सटे चटलूरा गांव में मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई थी जब एक मकान की तलाशी के दौरान वहां छिपे आतंकी ने फायरिंग कर दी. इस मुठभेड़ में दो आतंकी शामिल थे. इनका संबंध लश्कर और जैश ए मोहम्मद से था. ये दोनों बीती रात से गांव में अपने किसी संपर्क सूत्र के पास आए हुए थे. सुबह तड़के ही सुरक्षाबलों को इसकी सूचना मिली और उन्होंने गांव की घेराबंदी कर ली.
जवाबी फायरिंग में गई जान
खबरों के मुताबिक, तलाशी के दौरान जवान जब गांव के भीतर दाखिल होने लगे तो एक मकान में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी और वहां से भागने की कोशिश करने लगे. जवानों ने भी अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आतंकी मारे गए.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari