- सेंट एंड्रयूज कॉलेज ग्राउंड पर लगाई गई बॉल थ्रोइंग मशीन

- 150 किमी की रफ्तार से फेंकी जा सकेगी बॉल, बॉलर की नहीं होगी जरूरत

सेंट एंड्रयूज कॉलेज ग्राउंड पर लगाई गई बॉल थ्रोइंग मशीन

- क्भ्0 किमी की रफ्तार से फेंकी जा सकेगी बॉल, बॉलर की नहीं होगी जरूरत

GORAKHPUR: GORAKHPUR: गोरखपुर के क्रिकेट खिलाडि़यों को रफ्तार परेशान नहीं करेगी। अब वह इसके आदी होंगे और क्भ्0 किमी की रफ्तार से आने वाली गेंदों पर भी चौके-छक्के लगाएंगे। सेंट एंड्रयूज कॉलेज ग्राउंड पर शहर की पहली बॉलिंग मशीन लगाई गई है, जो क्भ्0 किमी की रफ्तार से बॉल फेंक सकती है। इसकी खासियत यह है कि इसमें बॉलर की जरूरत नहीं है, कोई भी क्रिकेट से अनजान व्यक्ति भी इसमें बॉल डालकर बैट्समैन की नेट प्रैक्टिस करा सकता है। इसके साथ ही मशीन के जरिए इन स्विंग और आउट स्विंग बॉल भी फेंकी जा सकती है, जिससे खिलाडि़यों को भरपूर प्रैक्टिस का मौका मिलेगा।

पैविलियन की भी सौगात

इवेंट के दौरान इसका इनॉगरेशन सेंट एंड्रयूज कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। जेके लाल ने फीता काटकर किया। वहीं इस दौरान उन्होंने एक पैवियिलन भी खिलाडि़यों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि अभी काम बचा हुआ है। इसे और बेहतर डेवलप किया जाएगा, जिससे कि खिलाडि़यों को नेशनल स्टेडियम जैसी फील आ सके। वहीं पैविलियन भी सीधा गेस्ट हाउस से जुड़ा हुआ है, जिससे खिलाड़ी डायरेक्ट बैटिंग करने के बाद आराम कर सकेंगे। प्रोग्राम का संचालन कोच दुर्गेश चौधरी ने किया। इस दौरान कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ। वीपी सिंह, यूपीसीए के उपाध्यक्ष गजेंद्र तिवारी, ज्वॉइंट सेक्रेटरी शफीक सिद्दीकी, कोच कल्याण सिंह के साथ बड़ी तादाद में खिलाड़ी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive