ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफार्म कर रही है। फिल्म बिहार के आनंद कुमार की कहानी है जो मैथ्स का जीनियस हैं।कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलने के बावजूद हालात के चलते वह कोचिंग सेंटर में काम करने लगता है।बहरहाल हल्का सा डगमगाने के बाद फिल्म ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। वहीं बीते सप्ताह रिलीज हुई ‘द लायन किंग’ के हिंदी वर्जन ने भी जोरदार शुरूआत के साथ दूसरे दिन भी अच्छी कमाई दर्ज की है।

कानपुर। Super 30 Box Office Collection Day 10, रितिक रोशन और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म सुपर 30 ने इस वीकेंड पर फिर बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ ली और अच्छी कमाई दर्ज कराई है। रविवार को फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला जिसके चलते लगभग 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ।

Weekend biz gets a boost again, post #CWC19 cricket matches... Biz of three films especially - #TheLionKing, #Super30 and #KabirSingh - skyrocketed everywhere on Sat and Sun... Housefull boards are back... And so are #AchheDin for the trade!

— taran adarsh (@taran_adarsh) July 22, 2019


100 करोड़ क्लब में हो सकती है शामिल
ऐसी संभावना है कि सुपर 30 इस सप्ताह 100 करोड़ की कमाई कर सकती है। फिल्म ने अभी तक अच्छा कलेक्शन किया है।शुक्रवार को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म द लॉयन किंग के चलते ऐसा लगा था कि फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ेगा लेकिन वीकेंड में सुपर 30 की रफ्तार अच्छी ही रही। रविवार को फिल्म ने लगभग 8 करोड़ रुपये कमाई करते हुए अपना कुल कलेक्शन 93 करोड़ रुपये कर लिया है। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के ट्वीट से जाहिर है कि इससे पहले फिल्म ने शनिवार को फिल्म ने 8.53 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 4.51 करोड़ रुपये की कमाई की थी, और अब ये  यह 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है।

#Super30 is back in form on [secondmbai and DelhiUP circuits witness huge gains, while mass circuits show an upward trend... Should hit ₹ 💯 cr today [Sunf the solid trending continues... [Week 2 4.51 cr, Sat 8.53 cr. Total: ₹ 88.90 cr. India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) July 21, 2019
The Lion King Box Office Collection Day 2
इसी फ्राइडे को रिलीज हुई फिल्म ‘द लायन किंग’ को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हांलाकि 1994 में आई पुरानी द लायन किंग से इसका कंपेरिजन भी हो रहा है। इंडिया के मार्केट में ‘द लायन किंग’ के हिंदी वर्जन की दहाड़ जम कर सुनाई दी, और उसने डबल डिजिट के साथ ओपनिंग की, दूसरे दिन भी अच्छी कमाई हुई। फिल्म ने पहले दिन 13.17 करोड़ की कमाई की थी जबकि दूसरे दिन 19.15 करोड़ का कलेक्शन किया। यानि दो दिन में इसने 30.21 करोड़ की कमाई कर ली है।

 

#TheLionKing roars... Opens in double digits on Day 1... Trends better than #SpiderManFarFromHome [Day 1: ₹ 10.05 crz will witness an upturn on Day 2 and 3, when kids and families throng cineplexes... Fri ₹ 11.06 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 13.17 cr. All versions.

— taran adarsh (@taran_adarsh) July 20, 2019फिल्म के हिंदी वर्जन में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन के साथ वॉयस ओवर किया है। द लायन किंग को देशभर के 2,140 स्क्रीनों पर 19 जुलाई को रिलीज किया गया। फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू लेंग्वेजेस में देखी जा सकती है।

Posted By: Molly Seth