कई मुक्‍केबाजी प्रतियोगिताओं में देश का नाम ऊंचा कर चुके बॉक्‍सर विजेंदर सिंह अब एक मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। उन पर सर्विस कंडक्‍ट तोड़ने का आरोप लगाया गया है क्‍योंकि उन्‍होंने बिना सूचना दिए फगली फिल्‍म में काम किया है।

पुलिस हेडक्वार्टर को कोई खबर नहीं
हिसार में रहने वाले RTI कार्यकर्ता नरेश सैनी का कहना है कि विजेंदर सिंह ने पुलिस हेडक्वार्टर को इस बारे में किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है कि वह किस फिल्म या एड फिल्म में काम कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म फगली में काम करने के लिए किसी प्रकार की इजाजत भी नहीं ली और ना ही इसके लिए छुट्िटयों की मांग की है। इसके बावजूद हर महीने उनके खाते में सैलरी जाती रही।

आखिर कार्रवाई क्यों नहीं

आरटीआई कार्यकर्ता का कहना है कि उन्हें पुलिस विभाग की ओर से 10 दिसंबर 2014 में जानकारी मिली थी। लेकिन विभाग ने सिर्फ एक एप्लीकेशन का जवाब दिया है। पहली एप्लीकेशन में विजेंदर कुमार को फिल्म में काम करने की परमीशन दिए जाने के बारे में जानकारी मांगी गई थी। इसके जवाब में डिपार्टमेंट ने कहा है कि विजेंदर को कभी भी इस बारे में जानकारी नहीं दी गई। लेकिन दूसरी एप्लीकेशन में पूछा गया था कि विजेंदर सिंह द्वारा नियमों के उल्लंघन किए जाने की स्थिति में उनके खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में पूछा गया था। इस प्रश्न के जवाब में विभाग ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra