दिल्‍ली में नौवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने जन्‍मदिन पर ही मौत चुन ली। उसने व्हॉट्स एप पर सुसाइड नोट लिखा और फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर लिया। छात्र किस कदर तनाव में था इसका अंदाजा उसकी व्हॉट्स एप पर अपडेट से लगाया जा सकता है। व्हॉट्स एप पर फोटो के साथ उसने लिखा की मुझे ऐसी दुनिया में जीना नहीं है जहां इंसान से ज्यादा पैसे की कीमत है। छात्र के इस कदम से परिजन व आसपास के लोग सदमे में है।


माता पिता के अलग रहने से था दुखी घटना दिल्ली में यमुनापार स्थित वेलकम एरिया की है। मृतक छात्र की पहचान स्वर्णिम उर्फ शानू के रूप में हुई है। वह सनवैली इंटरनेशनल स्कूल में नौंवी कक्षा में पढ़ता था। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि छात्र के मात-पिता अलग अलग रहते थे। इस बात से वो जबरदस्त तनाव में था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। फिलहाल,पुलिस ने जांच के लिए उसके मोबाइल व लैपटॉप को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि माता-पिता के अगल रहने के चलते शानू अपने नाना धर्मपाल सिंह के साथ गाजियाबाद के वैशाली इलाके में रहता था। उसके साथ उसका बड़ा भाई शिखर भी रहता था। पिछले दिनों शानू के पांव में चोट लग गई थी, जिस कारण मौसी के घर दिल्ली आ गया था। भाई से की खूब बात, फिर लगाई फांसी
सोमवार को शानू का जन्मदिन था। ऐसे में देर रात तक उसने भाई व मौसी की बेटी साक्षी के साथ बैठकर बात की। उसके बाद सभी सोने चले गया। रात में बड़े भाई की आंख खुली तो उसने देखा की शानू फंदे से लटक रहा था। परिजन उसको हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। रिश्तेदारों ने बताया कि शानू की मां उसके पिता को छोड़ कर दुबई काम करने के लिए चली गई थी। उसने छोटी उम्र में ही शानू व उसके भाई को नाना-नानी के पास छोड़ दिया था। वहीं पिता की भी तबियत खराब थी। जिससे वह काफी डिप्रेशन में रह रहा था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari