क्रिकेट और संगीत भले ही अलग-अलग हों लेकिन दोनों एक-दूसरे को हमेशा ही आकर्षित करते आए हैं। कई क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्‍होंने मैदान पर चौकों-छक्‍कों के अलावा संगीत के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाई है। जी हां हम बात कर रहे हैं क्रिकेट के लीजेंड्री डॉन ब्रैडमैन ब्रेट ली संजय मांजरेकर और डिविलियर्स जैसे कुछ खिलाड़ियों की जो मैदान पर हैं सुपरस्‍टार तो संगीत के क्षेत्र में है रॉकस्‍टार....



2. Brett Lee :
ऑस्ट्रेलिया के भूतपूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली की रफ्तार के तो आप काफी दीवाने होंगे। ब्रेट ली एक क्रिकेटर के साथ-साथ रॉकस्टार भी माने जाते हैं। ब्रेट ली को कई हिंदी फिल्मों में भी देखा गया है। यही नहीं ब्रेट ली ने साल 2006 में इंडियन लीजेंड आशा भोसले के साथ एक गाना भी गाया था।

4. AB de Villiers :
क्रिकेट जगत में डिविलियर्स जैसा खिलाड़ी शायद ही कोई रहा हो। सिर्फ साउथ अफ्रीका ही नहीं पूरी दुनिया में डिविलियर्स के चाहने वाले हैं। क्रिकेट के अलावा डिविलियर्स को सिंगिग का काफी शौक है। अक्सर फ्री टाइम वह स्टेज परफार्म करते आए हैं।

6. Dwayne Bravo :
वेस्टइंडीज के आलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के टैलेंट से हम सभी वाकिफ हैं। क्रिकेट का मैदान हो या कोई स्टेज शो, ब्रावो का डांस हमेशा चर्चित रहता है। इसके अलावा ब्रावो ने हाल ही में एक 'चैंपियन सान्ग' गाकर काफी तारीफें बटोरी थीं।

8. Graeme Swann :
इंग्लैंड के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक ग्रीम स्वॉन रॉक बैंड Dr Comfort के लीड सिंगर भी हैं। स्वॉन के गानों को लोग काफी पसंद करते हैं।

10. Sanjay Manjrekar :
भारत के भूतपूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर की कमेंट्री के आप काफी दीवाने होंगे। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि संजय को गाना गाने का काफी शौक है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari