उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ के पार्टी कार्यालय में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की लहर अब राज्य में तेजी से बढ़ रही है। इस क्रम में आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ के पार्टी कार्यालय में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक इस दाैरान बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि ब्राह्मणों ने माना है कि बसपा के शासन में, ब्राह्मण समुदाय के लोग भाजपा के शासन की तुलना में बेहतर स्थिति में थे। ब्राम्हण समाज के लोग भी कहने लगे हैं कि, हमने भारतीय जनता पार्टी के प्रलोभन भरे वादों के बहकावे में आकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर बहुत बड़ी गलती की है। बहुजन समाज पार्टी की रही सरकार ने ब्राम्हण समाज के लोगों के सुरक्षा, सम्मान, तरक्की के मामले में हर स्तर पर अनेको ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

Brahmins have agreed that under BSP's rule, people from Brahmin community were in better condition as compared to under BJP's rule: BSP chief Mayawati pic.twitter.com/AYHyDgCnxm

— ANI UP (@ANINewsUP) September 7, 2021


मायावती ने कहा कि सिर्फ यूपी के विकास पर होगा फोकस
मायावती ने वादा किया कि अब, मैं केवल उत्तर प्रदेश के विकास पर ध्यान केंद्रित करूंगी, न कि राज्य में पार्क और 'स्मारक' बनाने पर। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दलित वर्ग के लोगों पर शुरू से गर्व रहा है कि उन्होंने बिना गुमराह और बहकावे में आए कठिन से कठिन दौर में भी पार्टी का साथ नहीं छोड़ा। ये लोग मजबूत चट्टान की तरह पार्टी के साथ खड़े रहे हैं।

Now, I will focus only on the development of Uttar Pradesh & not on building parks & 'smaraks' in the state: BSP chief Mayawati pic.twitter.com/d3Cns8xKfy

— ANI UP (@ANINewsUP) September 7, 2021
कांशीराम की पुण्यतिथि पर की श्रद्धांजलि देने की अपील
बसपा प्रमुख ने कहा कि उम्मीद है कि बीएसपी से जुड़े अन्य सभी वर्गों के लोग इनकी तरह आगे कभी गुमराह नहीं होंगे। मायावती ने कहा कि सभी से अनुरोध है कि कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर 9 अक्टूबर को कांशीराम स्मारक स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लखनऊ आएं। हालांकि इस दाैरान सभी को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

I request you all to come to Lucknow to pay tribute to Kanshi Ram Ji at Kanshiram Smarak Sthal on October 9, on his death anniversary. Everyone should follow all the COVID protocols: BSP chief Mayawati

— ANI UP (@ANINewsUP) September 7, 2021

Posted By: Shweta Mishra