Allahabad: समझिए बस रुपए बच ही गए. वरना बदमाश तो अपनी कोशिश में लगभग कामयाब ही हो गए थे. हालांकि ड्राइवर की हिम्मत के आगे उन्हें हार माननी पड़ी. घटना वेडनसडे मॉर्निंग नेशनल हाइवे पर हुई. बैंक से कैश लेकर जा रही वैन को बोलेरो सवार बदमाशों ने लूटने की कोशिश की. मुश्किल के वक्त भी वैन ड्राइवर ने अपना धैर्य नहीं खोया. उसने अपनी सूझबूझ से बैंक के लाखों रुपए बचा लिए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कम्प मच गया. एसएसपी एसपी व सीओ मौके पर पहुंच गए.


सुबह निकली थी

कटरा से डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक की कैश वैन ब्रांच से कैश लेकर सुबह 10.30 बजे निकली। वैन में 20 लाख रुपए थे। इसे कौशांबी की दो ब्रांच में पहुंचाना था। वैन में ड्राइवर राजेंद्र कुमार, गार्ड वीरेंद्र कुमार और कैशियर शिवराम थे। वैन श्रंग्वेरपुर चौकी के आगे नेशनल हाईवे पर स्थित उदनीपुर के पास पहुंची। इसी समय पीछे से आ रही बोलेरो ने इसे ओवरटेक करने की कोशिश की। वैन में बैठे गार्ड व ड्राइवर कुछ समझ पाते इससे पहले ही बोलेरो सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.

 गोली फंस गई राइफल में

खतरा भांपकर ड्राइवर ने वैन की स्पीड और बढ़ा दी। हालांकि बोलेरो सवार बदमाशों ने पीछा करते हुए फायरिंग जारी रखी। गोली लगने से वैन की पिछली विंडों में लगा शीशा चकनाचूर हो गया। शीशे के टुकड़े वैन में बैठे कैशियर शिवराम के सिर व गले में घुस गए। इसके बाद वैन में मौजूद गार्ड ने अपनी राइफल से एक फायर झोंका। दूसरा फायर करता इससे पहले ही गोली राइफल में ही फंस गई.

 एकाएक रोक दी गाड़ी

बदमाश की फायरिंग से कैशवैन में बैठा स्टॉफ बुरी तरह घबरा गया था। बदमाशों की बोलेरो पीछे लगी हुई थी। तभी कैश वैन के ड्राइवर राजेंद्र ने एकाएक ब्रेक मारी। बदमाश जब तक अपनी गाड़ी रोकते, वे कैश वैन से काफी आगे निकल चुके थे। इसी दौरान राजेंद्र ने फुर्ती से कैशवैन को बैक किया और सीधे नवाबगंज थाने की तरफ गाड़ी दौड़ा दी। उधर आपाधापी में लुटेरों की गाड़ी हाइवे पर बनी हुई नाली में फंस गई। खुद को नाकाम होते देख किसी तरह बोलेरो को नाली से निकालने के बाद बदमाश कौशांबी की तरफ भाग गए.

नहीं मिला सुराग

उधर वैन लेकर राजेंद्र सीधे नवाबगंज थाने पहुंचा। वहां से बैंक ऑफिसर्स व पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए। सीनियर पुलिस ऑफिसर्स व बैंक ऑफिसर्स मौके पर पहुंच गए। हाईवे पर चारों तरफ चेकिंग की गई लेकिन बदमाशों का कुछ सुराग नहीं मिला है। पुलिस को शक है कि बैंक के भीतर ही कोई विभीषण है। उसकी मदद से ही बदमाशों को वैन का सुराग मिला.

Posted By: Inextlive