ब्राजील फुटबॉल टीम के कोच लुइस फिलिप स्कोलारी ने अपनी टीम को मिली करारी हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.


नहीं हो सका सपना पूरा    फीफा व‌र्ल्ड कप में ब्राजील को मिली करारी हरार के बाद इस बात की चर्चा होने लगी थी कि अब ब्राजील की नेशनल फुटबॉल टीम के कोच लुइस फिलिप स्कोलारी भी जल्द अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और ऐसा ही कुछ हुआ. स्कोलारी ने ब्राजील में खेले गए फीफा व‌र्ल्ड कप 2014 में अपनी टीम की मिली हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए ये फैसला किया. गोल डॉट कॉम नाम की वेबसाइट के मुताबिक स्कोलारी ने ब्राजीली फुटबाल महासंघ (सीबीएफ) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. वहीं स्कोलारी की गाइडेंस में ब्राजील ने पिछले साल कनफेडरेशंस कप जीता था और उससे पहले 2002 में जापान और कोरिया की संयुक्त मेजबानी में हुआ व‌र्ल्ड कप का खिताब जीता था. हालांकि इस साल ब्राजील का ये सपना पूरा नहीं हो सका और टीम चौथा स्थान ही हासिल कर सकी.
हमसे जो हुआ, वो हमने किया


इससे पहले ब्राजील के कोच लुइस फिलिप स्कोलारी ने तीसरे पायदान के लिए हुए फीफा विश्व कप मैच में ब्राजीली टीम की करारी हार के बाद ब्राजील के फुटबॉल फेडरेशन पर फैसला छोड़ दिया है कि उन्हें कोच बरकरार रखना है या नहीं. स्कोलारी ने कहा, 'ये फैसला फेडरेशन अध्यक्ष के ऊपर निर्भर करता है. हम अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंप देंगे, फिर उनकी मर्जी कि वे क्या फैसला लेते हैं. मैं आपके साथ अपने भविष्य को लेकर चर्चा नहीं करूंगा. हार हो या जीत, हमसे जो हुआ वो हमने किया.' गौरतलब है कि ब्राजील फुटबॉल फेडरेशन के साथ स्कोलारी का करार टूर्नामेंट में ब्राजील के बाहर होने के साथ खत्म हो गया लेकिन खबरें आई थीं कि अध्यक्ष जोस मारिया मारिन उन्हें साल के अंत तक रोकने की कोशिश करेंगे ताकि उनकी जगह एक अन्य अच्छे कोच की नियुक्ति की जा सके।

Posted By: Subhesh Sharma