शेरडीह गांव में तीसरे दिन भी पसरी रही खामोशी

पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

ALLAHABAD: शेरडीह गांव में गुरुवार का नजारा दो दिन पहले के नजारे से काफी बदला हुआ नजर आ रहा था। पूरे गांव में चारों तरफ सिर्फ सन्नाटा ही पसरा रहा। इस बीच पूरे दिन रूक-रूक सन्नाटे को चीरती पुलिस के सायरन की आवाज लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रही। लेकिन गांव में कही भी किसी प्रकार की गहमा गहमी नहीं दिखाई दी। मंगलवार को हुई घटना के बाद पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। उधर उपद्रव करने वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज होने से घबराए लोग अपने घरों को छोड़कर फरार है। जिसके कारण पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। उधर पुलिस ने गुरुवार को घटना में शामिल दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस के अधिकारी अभी इस मामले में किसी भी जानकारी से इंकार कर रहे है।

रात भर दबिश

घटना के बाद से आरोपियों में तलाश में जुटी पुलिस रात भर दबिश डालने में जुटी रही। उधर गांव वालों ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस देर रात घरों में घुसकर तलाशी कर रही है। इतना ही नहीं पुलिस के जवानों घरों में घुसकर लोगों को धमका भी रहे हैं कि अगर आरोपियों को शरण दी तो उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में एसपी गंगापार राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस की ओर से हत्याकांड में जुड़े आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।

Posted By: Inextlive