- बिछाई जा रही है पीएनजी लाइन, गड्ढे में गिरकर कई हुए घायल

- नगर निगम के अफसरों ने बंद कर रखी हैं आंखें, लोगों ने जताया विरोध

आगरा। जयपुर हाउस क्षेत्र में मानकों को दरकिनार करते हुए खोदाई चल रही है। दो से तीन मीटर गहरे गड्ढे कर दिए गए हैं, लेकिन बैरीकेडिंग नहीं की गई है। न ही कोई संकेतक चिह्न लगाया गया है। शनिवार सुबह गड्ढे में साइकिल सवार गिर पड़ा। खोदाई के दौरान नियमों का पालन न होने की शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने नगर निगम के अफसरों से की है।

पीएनजी बिछाई जा रही

जयपुर हाउस स्थित अलकापुरी, प्रतापनगर, टीचर कॉलोनी, आलोक नगर व उसके आसपास ग्रीन गैस कंपनी पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) बिछा रही है। इसके लिए गहरे गड्ढे खोदे जा रहे हैं। यह कार्य मशीन के बदले मैनुअल तरीके से किया जा रहा है। नियमानुसार गड्ढे के आसपास बैरीकेडिंग की जानी चाहिए। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो गड्ढे में साइकिल सवार और स्कूटर सवार दंपती गिर चुके हैं। इससे क्षेत्रीय लोगों में रोष है। क्षेत्रीय निवासी किशन सिंह ने बताया कि निगम के अफसरों से शिकायत की जा चुकी है लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

कई जगह चल रही अवैध रोड कटिंग

कमिश्नरी चौराहे के आसपास, सिकंदरा, बोदला सहित अन्य क्षेत्रों में अवैध रोड कटिंग की जा रही है। इसकी शिकायत नगर निगम के अफसरों से की गई है।

Posted By: Inextlive