आज दुनिया में ब्रेस्‍ट कैंसर यानी कि स्‍तन कैंसर के मामले बड़ी संख्‍या में सामने आ रहे हैं। यह एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है। हालांकि अगर इसका इलाज समय पर होता है तो इसके ठीक होने के चांसेज अधिक होते हैं। ऐसे में हाल ही में ऑकलैंड में ब्रेस्‍ट कैंसर एसोसिएशन ने एक बड़ा शोध किया। जिसमें पाया कि ब्रेस्‍ट कैंसर का पता लगाने में आंसू बहुत मददगार होते हैं। आइए जानें कैसे...

पूरा सच सामने
जी हां हाल ही हाल ही में ऑकलैंड में ब्रेस्ट कैंसर एसोसिएशन ने एक बड़ा ऐलान किया है। एसोसिएशन का कहना है कि दुनिया में बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर के मामलों को रोकने के लिए इसका समय पर पता लगना जरूरी है। ऐसे में इंसान के बहने वाले आंसू बड़े मददगार होंगे। इन आंसुओ की जांच से यह पता लग जाएगा कि संबंधित इंसान को स्तन कैंसर है या नही है। शोधकर्ताओं ने हाल ही में एक रोमांटिक नाटक, ब्रुकलीन की स्क्रीनिंग के दौरान करीब 400 लोगों के आंसू को इकट्ठा किया। इसके बाद इन आंसुओं का परीक्षण किया गया। जिसमें करीब आंधे घंटे में आंसुओं से पूरा सच सामने आ गया। हालांकि ये आंसू नार्मल प्रकिया में बहने वाले होने चाहिए। दर्द व तकलीफ में बहने वाले आंसू सही रिजल्ट नहीं देंगे।
ज्यादा गर्म पानी से नहाने वाले हो जाएं सावधान, होते हैं ये नुकसान
खुशी में बह रहे

इसीलिए शोधकर्ताओं ने नाटक देख रहे लोगों के लिए वो आंसू लिए जो खुशी में बह रहे थे। उनका कहना है कि आंसू में एक तरह का ऐसा प्रोटीन है जो इसमें मदद करता है। वहीं इस संबंध में एडेल गौटिएर फाउंडेशन के मैनेजर का कहना है कि यह एक बड़ी सफलता है। इससे बड़ी संख्या में लोग समय पर जानकारी हासिल कर सकेंगे। उनका मानना है कि यह बात तो सच है कि ब्रेस्ट कैंसर एक गंभीर और तेजी से बढ़ती बीमारी है। हालांकि अगर समय पर इसका इलाज कर लिया जाए तो इससे जान जाने का खतरा कम होता है।
अगर आप भी वजन कम करने के लिए ग्रीन टी पीते हैं तो इसे जरूर पढ़ें...

ये चीजें आपकी भी डेली रूटीन में हैं शामिल, तो आपको भी हो सकता है कैंसर

Health News inextlive from Health Desk

Posted By: Shweta Mishra