आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसने कई खिलाडिय़ों की जगह बदल दी। इन्हीं में से एक हैं न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन मैक्कुलम। मैक्कुलम ने आईपीएल में खेली 158 रन की पारी को फिर से याद किया।

कोलकाता (एएनआई)। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज रहे ब्रेंडन मैक्कुलम ने आईपीएल के पहले मैच में नाबाद 158 रन की पारी को जीवन की सबसे यादगार इनिंग बताया। मैक्कुलम की मानें तो इस पारी ने उनकी जिंदगी बदल दी थी। ये मैच आज ही के दिन 2008 में खेले गए पहले सीजन का था। केकेआर और आरसीबी की टीमें आमने-सामने थी और मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इसके बाद जो हुआ, वो इतिहास के पन्नों में दर्ज है।

पहले ही मैच में मैक्कुलम ने ठोंके 158 रन

इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्हें पता नहीं था, कि कीवी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम इतिहास रचने वाले हैं। केकेआर ने जबरदस्त शुरुआत की क्योंकि ब्रेंडन मैक्कुलम और सौरव गांगुली ने केवल 5.2 ओवरों में 61 रन जोड़ लिए थे। हालांकि गांगुली (10) को जहीर खान ने वापस पवेलियन भेज दिया, लेकिन मैक्कुलम ने अपनी पारी जारी रखी। पार्क के चारों ओर बड़े-बड़े छक्के लगाकर मैक्कुलम ने 16 वें ओवर में अपना शतक जड़ दिया। अंतिम चार ओवरों में मैक्कुलम ने और तूफानी बल्लेबाजी की। अंत में वह 158 रन बनाकर नाबाद लौटे। मैक्कुलम की इस पारी की बदौलत केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 222/3 का विशाल स्कोर बनाया। केकेआर को यह स्कोर डिफेंड करने में कोई कठिनाई नहीं हुई क्योंकि टीम ने आरसीबी को केवल 82 रनों पर ढेर कर दिया और 140 रनों से मैच जीता।

#OnThisDay in 2008, @Bazmccullum gave #VIVOIPL the most explosive start possible.💥🔥
Travel back in time and relive the highlights from the first-ever #VIVOIPL match 📽️🙌 #RCBvKKR

— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2020140 रन से जीती थी केकेआर

केकेआर की आधिकारिक वेबसाइट ने मैक्कुलम के हवाले से कहा, "हम अपने करियर के दिनों का याद करते हैं, मगर उस रात, मेरा जीवन उन तीन घंटों या वास्तव में पूरी तरह से बदल गया था। उस मैच से जुड़े कई सवाल हैं, जिनके जवाब मैं आज भी नहीं जानता। मुझे पहले गेम में खेलने का मौका कैसे मिला? विश्व क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा टूर्नामेंट! मैं भी उस अवसर को हासिल करने में सक्षम था? मैं कितना लकी था? ईमानदारी से, मैं इनमें से किसी के भी जवाब नहीं जानता, लेकिन मुझे बस इतना पता है कि इसने मेरा जीवन हमेशा के लिए बदल दिया था।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari