वेस्‍टइंडीज के बाएं हाथ के दिग्‍गज बल्‍लेबाज ब्रायन लारा आज अपना 48वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। लारा ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से काफी पहले संन्‍यास ले लिया था। लेकिन उनके चाहने वाले अभी भी हैं। लारा उन चुनिंदा विदेशी खिलाड़ियों में एक हैं जिन्‍हें भारत में खूब प्‍यार मिला। तो आइए जानें लारा का स्‍पेशल इंडिया कनेक्‍शन....


परिणीती के साथ सेल्फी हुई थी वायरल90 के दशक में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले ब्रायन लारा संन्यास के बाद इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ गए हैं। भारत में कई टीवी शो के ओपनिंग सेरेमनी में वह नजर आ चुके हैं। इसके अलावा साल 2013 में शाहरुख खान के निमंत्रण पर लारा आईपीएल मैच देखने आए थे। लारा उस समय चर्चा में आए थे, जब बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ उनकी सेल्फी वायरल हुई थी। खैर भारत के खिलाफ लारा ने चाहे जितने रन बनाए हों रिटायर्डमेंट के बाद उन्हें यहां खूब प्यार मिला।टेस्ट में खेली थी 400 रन की पारी
कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा का टेस्ट रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है। लारा ने कुल 131 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 51 की औसत से 11,953 रन बनाए। एक बार तो उन्होंने एक मैच में नाबाद 400 रन की पारी खेली थी। उस मैच में लारा ने सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। टेस्ट शतक की बात करें तो लारा के नाम 34 शतक दर्ज हैं जबकि 48 अर्धशतक उनके नाम दर्ज हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari