- पासपोर्ट वेरीफिकेशन के नाम पर मांगे रुपए

- झंगहा एरिया के तेनुआखुर्द का युवक बनवा रहा पासपोर्ट

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : पासपोर्ट बनवाना टेढ़ी खीर होता जा रहा है। पासपोर्ट की जांच के नाम पर रुपए मांगने के आरोप लगते रहते हैं। ट्यूज्डे को एलआईयू ऑफिस में बदसलूकी का मामला सामने आया। आवेदक ने रुपए की डिमांड पूरी न होने पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया। एलआईयू के सीओ ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी। आवेदक का पासपोर्ट 30 जनवरी को एसपी सिटी ऑफिस भेजा जा चुका है।

वेरीफेशन कराने एलआईयू गया था अरविंद

झंगहा एरिया के तेंनुआखुर्द, रामनगर का अरविंद कुमार डीडीयू यूनिवर्सिटी में एमए का स्टूडेंट है। उसने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है। 31 जनवरी को एलआईयू के दरोगा उसके घर पहुंचे। जांच के बाद उन्होंने खर्च पानी की बात की। रुपए न होने की बात करके अरविंद ने ऑफिस पर मिलने की बात की। ट्यूज्डे को वह एलआईयू ऑफिस पर पहुंचा। बातचीत के दौरान गुस्साए एक कर्मचारी ने उससे बदसलूकी की। आरोप है कि अरविंद का कागज भी फाड़ दिया। अरविंद ने इस मामले की शिकायत पुलिस अफसरों से की है।

अरविंद के मामले की जांच की जाएगी। उसका पासपोर्ट 30 जनवरी को एसपी सिटी दफ्तर को भेजा जा चुका है। वह इसका प्रमाण मांग रहा था, उसके साथ किसी ने बदसलूकी नहीं की।

ओपी सिंह, सीओ एलआईयू

Posted By: Inextlive