- डीएम के आदेश रविवार को हुई थी कार्रवाई

- रुपए के लेनदेन को लेकर बिगड़ा था मामला

GORAKHPUR: कैंट एरिया के रुस्तमपुर आजाद चौक पर सोमवार को फिर से ईट की मंडी सज गई। 24 घंटे के अंदर डीएम के आदेश को दरकिनार कर कारोबारियों ने ट्रैक्टर-ट्रालियां लगा लीं। सरेआम बाजार लगाने वालों पर आजाद नगर पुलिस चौकी के दरोगा और सिपाही चुपचाप तमाशा देखते रहे। कहा जा रहा है कि डीएम के आदेश का हवाला देकर चौकी प्रभारी ने पेशगी की रकम बढ़ा दी है। रोज 50 से अधिक ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर कारोबारी ईट बेचते हैं। ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी होने से कम से कम चार घंटे तक लोगों को आवागमन में प्रॉब्लम होती है। रविवार को इसकी शिकायत किसी ने डीएम से कर दी।

सोमवार सुबह फिर सजाई मंडी

24 घंटे के भीतर डीएम का आदेश पुलिस के ठेंगे पर आ गया। सोमवार को आजाद चौक पर ईट की मंडी लगी। सुबह करीब छह बजे ही ईट कारोबारी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर आ गए। चौराहे पर वाहनों को देखकर आसपास के लोग आश्चर्य में पड़ गए। इस दौरान सामने आया कि सेटिंग के बाद मामला फिट हो गया।

वर्जन

आजाद चौक पर ईट मंडी लगने के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। चौकी प्रभारी या अन्य पुलिस कर्मचारियों के भूमिका की जांच कराई जाएगी। रुपए लेकर अवैध ईट मंडी लगवानों पर कार्रवाई होगी।

गणेश साहा, प्रभारी एसएसपी

Posted By: Inextlive