शादी में दूल्‍हे को घोड़ी चढ़ते आपने कई बार देखा होगा। लेकिन कभी दुल्‍हन घोड़ी पर चढ़कर दूल्‍हा ब्‍याहने जाए तो चर्चा जरूर होगी। हरियाणा में एक ऐसी ही शादी हुई। जहां घुड़चढ़ी तो हुई लेकिन दुल्‍हन की...जानिए कयों..


घोड़ी पर चढ़ी दुल्हनएक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक हरियाणा के जिला रेवाड़ी में दड़ौली गांव की शादी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। इस गांव में एक लेक्चरर बेटी पूजा ने बेटियों का मान बढ़ाकर गांव में प्रसिद्धि हासिल कर ली। दरअसल पूजा ने पारंपरिक रस्मों-रिवाजों को तोड़ते हुए अपनी शादी एक अलग अंदाज से की। उसे घोड़ी पर दूल्हे की तरह बैठाकर गांव में ढोल ढमाकों के साथ उसकी घुड़चढ़ी की रस्म की गई। इस रस्म का साक्षी पूरा गांव बना और हर कोई पूजा की तारीफ कर रहा है। लोगों की सोच बदलनी होगी


पूजा की इस ख्वाहिश को पूरा किया उसकी मां ने। पूजा के पिता और भाई नहीं होने के कारण उसकी मां ही यह सारी जिम्मेदारी संभाल रही हैं और उसी की इच्छा अनुसार पूजा शादी से पहले उसे घोड़ी पर दूल्हे की तरह बैठाकर गांव में ढोल ढमाकों के साथ उसका बनवारा निकाला गया जिसे घुड़चढ़ी भी कहा जाता है। पूजा का कहना है कि वह यह दिखाना चाहती थी कि बेटियां भी बेटों से कम नहीं हैं। अब समय आ गया कि समाज में फैली दकियानूसी सोच को बदला जाए। मां ने दिया पूरा सहयोग

पूजा की मां एक आंगनवाड़ी वर्कर है। उन्होंने पूजा की परवरिश में कोई कमी नहीं रखी। अब जब बेटी पढ़-लिखकर लेक्चरर बन गई और उसने पुरानीद सोच को बदलने का मन बनाया। तो बेटी के इस काम में मां ने पूरा समर्थन किया।देखें: दादा जी को लगी गर्मी तो पोते ने बनाया ये अनोखा पंखा, जो बिना बिजली के चलता

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari