फायनेंसियल ईयर 2018-19 के लिए वार्षिक ऋ ण योजना की रूपरेखा तैयार

जिले की वार्षिक ऋ ण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 का लोकार्पण विकास भवन में हुआ। इसमें तय हुआ कि 3239 करोड़ रुपये का लोन बैंकों द्वारा स्वीकृत किया जाएगा। जिसमें 3122 करोड़ रुपये का योगदान प्राथमिकता क्षेत्र में होगा। सोमवार की देर शाम सीडीओ गौरांग राठी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में परियोजना अधिकारी ने निर्देश दिया की किसानों को लोन देने मे बैंक तत्परता दिखाए ताकि ऋ ण-जमा अनुपात में सुधार हो सके। मिथिलेश कुमार (लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर) ने सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करने के साथ ही बैंक समन्वयकों से मुद्रा योजना एवं स्टैंड अप इंडिया के तहत अधिक से अधिक गुणवत्तापूर्ण आवेदन स्वीकृत किए जाएं। जिले में 39 बैंकों की 465 शाखाएं हैं और इनके माध्यम से वित्तीय वर्ष 2018-19 का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। मीटिंग में प्रवीण कुमार राय (पीडी जिला ग्राम्य विकास), सुभाष मौर्य (जिला कृषि अधिकारी) आदि रहे।

Posted By: Inextlive