प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा बैठक मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में हुई। प्रमुख सचिव आवास ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के नियम में काफी बदलाव कर शासनादेश जारी कर दिया गया है। शहरी आवास योजना में कार्य करा रहे श्रीसाई बाबा इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को प्रमुख सचिव ने स्वीकृति पत्र सौंपा। कंपनी के एमडी रामगोपाल सिंह ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत पीएम के संसदीय क्षेत्र की यह फ‌र्स्ट परियोजना है। जिसमें 608 परिवारों को दो लाख रुपये में आवास मिलने जा रहा है। मौके पर कंपनी के निदेशक पंकज चौबे, जितेंद्र सिंह आदि रहे।

Posted By: Inextlive