भारत में साल 1984 में हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार के बारे में कथित तौर पर कुछ नए दस्तावेज सामने आए हैं जिनसे इस ऑपरेशन में ब्रिटेन की भूमिका को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.


ब्रिटेन सरकार के इन कथित दस्तावेज़ों के मुताबिक अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पर हुई भारतीय सेना की कार्रवाई में ब्रितानी स्पेशल एयर सर्विस (एसएएस) ने मदद की थी. ब्रिटेन की तत्कालीन प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर के निर्देश के बाद ऐसा हुआ था. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह मदद किस तरह पहुँचाई गई.ब्रिटेन की लेबर पार्टी के सांसद टॉम वाटसन का दावा है कि उन्होंने  इन पूरे दस्तावेजों को देखा है. उनके मुताबिक ये दस्तावेज उस वक्त की सरकार की भूमिका पर कई सवाल खड़े करते हैं.उन्होंने बीबीसी के एशियन नेटवर्क के संवाददाता चेतन पाठक से कहा, "मैं काफी अचरज में हूं. हम उस अभियान में शामिल रहे जिसमें कई लोगों की मौत हुई और इसके बाद राजनीतिक तनाव पैदा हुआ. यह जानकर मैं काफी परेशान और आहत महसूस कर रहा हूं."


उन्होंने कहा, "ब्रितानी सिख और दुनिया भर में मौजूद मानवाधिकार के हिमायती लोग यह जानना चाहते हैं कि इस मामले में ब्रिटेन की संलिप्तता कहां तक थी. हमें उम्मीद है कि ब्रितानी विदेश मंत्री इन सवालों के जवाब देंगे."'सिख आहत होंगे'टॉम वाटसन ने दावा किया है कि इस खुलासे से ब्रितानी ही नहीं दुनिया भर के सिख प्रभावित हो सकते हैं.

वाटसन ने कहा, "सिख समुदाय इससे आहत होगा. इस दस्तावेज के महज 30 साल पूरे नहीं हुए हैं, बल्कि इसी साल सिख ऑपरेशन ब्लू स्टार की 30वीं वर्षगांठ में मारे गए अपने परिजनों को याद भी कर रहे हैं."जून, 1984 में भारतीय सेना ने चरमपंथियों पर काबू पाने के उद्देश्य से स्वर् ण मंदिर परिसर में ऑपरेशन ब्लू स्टार के नाम से सैन्य कार्रवाई की थी.भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक इस कार्रवाई में 400 लोगों की मौत हुई थी. जबकि सिख समुदाय के मुताबिक कार्रवाई के दौरान हज़ारों लोगों की मौत हुई थी.ऑपरेशन ब्लू स्टार के कुछ ही दिनों के बाद भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या उनके सिख अंगरक्षकों ने कर दी थी.इसके बाद दिल्ली में सिख विरोधी दंगे भड़क गए थे, जिसमें कम से कम तीन हज़ार लोग मारे गए थे.

Posted By: Subhesh Sharma