ब्राइटन के समुद्र तट पर ब्रिटशि एयरवेज का आई 360 टॉवर का निर्माण किया गया है। टॉवर की ऊंचाई 530 फीट तक है। 46 मिलियन डॉलर की लागत से तैयार इस टॉवर को इस गर्मियों में ब्रिटेन के लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा अवलोकन टॉवर है या फिर दुनिया की पहली केबल कार।


जमीन से 530 फुट ऊंचा है टॉवरजमीन से 500 फुट ऊंचा टावर आजकल ब्रिटेन के लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। यह टॉवर ब्रिटेन लिए पहला अवलोकन टॉवर है। इसमें गुम्मद की तरह एक कमरा बनाया गया है। इस गुम्मदनुमा कमरे में 200 लोग एक साथ खड़े हो सकते है। यह कमरा एक खड़ी केबल कार की तरह काम करेगा। यह लोगों को 460 फुट की ऊचाई तक ले जाएगा जिससे लोग समंदर के छोर तक देख कर उसका आनंद ले सकते हैं।  पैरिस के एफल टॉवर के लिए ब्राइटन का यह जबाव है। ब्राइटन के इस टॉवर पर कुछ साहसी लोगों ने रस्सी के सहारे झूल कर इसकी मजबूती सुनिश्चित की है।टावर पर लगे कैप्सूल में बैठ सकेंगे 200 लोग
यह दुनिया अभी तक का सबसे बड़ा अवलोकन टॉवर है। इसमें आने वाले आगंतुक 360 डिग्री विचारों के साथ 26 मील तक की दूरी देख सकेंगे। इस टॉवर में स्काई बार को भी शामिल किया गया है। टॉवर लंदन आई के रचनाकार आर्चीटेक्ट मार्क्स बारफिल्ड द्वारा डिजाइन किया गया है। यह टॉवर देखने आने वाले दर्शकों के लिए बहुत रोमांचक अनुभव होगा। टॉवर निर्माता कल्पना कर रहे हैं कि इसके रोमांचकारी अनुभव से अधिक से अधिक पर्यटकों को लुभाया जा सके। लेकिन कुछ लोगों का तर्क है कि इस टॉवर के लगने से समंदर किनारे बसे शहर की छवि धूमिल होगी।

Posted By: Prabha Punj Mishra