एक ब्रिटिश दंपत्‍ति बेहद खुश थे ये जान कर कि उन्‍होने 35 मिलियन पाउण्‍ड की लॉटरी जीत ली है लेकिन अचानक उनकी खुशी पर पानी फिर गया जब उन्‍हें पता चला की उनके टिकट की ऑन लाइन खरीद रजिस्‍टर ही नहीं हुई।

नए साल पर अरबपति बनने का सपना बना और टूट गया
60 साल के डेविड नायलन और 55 की एडविना नायलन एक आम ब्रिटिश दंपत्ति हैं। वो अचानक एक दिन बेहद खुश हो गए जब उन्हें पता चला कि उन्होंने ऑन लाइन जो लॅटरी खरीदी थी वो वे जीत गए हैं और वे अरबपति हो जायेंगे, पर उनका दिल टूट गया जब उन्होंने लॉटरी विक्रेताओं से अपनी रकम मांगी तो उन्होंने कहा कि उनका नाम विजेता की सूची में नहीं है। इस तरह नये साल पर अरबपति होने का उनका सपना बनते ही टूट  गया। दरसल एडविना और डैविड ने देखा कि उनकी मोबाइल एप से खरीदी लॉटरी के लिए जरूरी उनके सभी छह नंबर मैच कर गए हैं। उन्हें यकीन हो गया कि वे 35 मिलियन पाउण्ड की लॉटरी जीत चुके हैं। पर जब उन्होंने कंपनी से पैसा क्लेम किया तो उन्होंने कहा कि उनके पास लॉटरी की खरीद का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है क्योंकि वो रजिस्टर ही नहीं हुई है।
अकाउंट में पैसे डलवा कर खरीदा टिकट
एडविना का कहना है कि वो सालों से ये लॉटरी खेलती आ रही हैं और उन्हें अच्छी तरह से पता है कि वो क्या कर रही हैं। वे पूरी प्रक्रिया से वाकिफ हैं। उन्होंने काफी पहले ये लॉटरी मोबाइल एप डाउनलोड की थी और इस बार जब उन्होंने दो पाउण्ड के टिकट को खरीदा तो पता चला कि उनके एकाउंट में पर्याप्त पैसे नहीं है। इस पर उन्होंने टॉप अप करवाया और फिर टिकट खरीदा। ये 23 दिसंबर 2015 की घटना है। टॉपअप के बाद उन्होंने दोबारा 01 - 02 - 04 - 19 - 28 - 41 नंबर का टिकट खरीदा। इसके बाद एप पर उनकी परचेज कंफर्म होने की सूचना आई। अब जब इस नंबर के जीतने पर उन्होंने अपनी प्राइज मनी क्लेम की है तो कंपनी कह रही है कि उनकी परचेज का रिकॉर्ड ही नहीं है। 

टॉपअप के बाद रजिस्टर नहीं हो सका नंबर  
अब एडविना और डेविड का कहना कि उनकी खरीद कंफर्म होने के बाद फोन पर विजेता नंबर आया जो उनका ही था। ऐसे में कंपनी रिकॉर्ड ना होने की बाद कह कर मुकर नहीं सकती। कंपनी ने उनसे कहा है कि पहले उनके अकाउंट में टिकट खरीदने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं था और ऑप अप के बाद ये नंबर उनके नाम रजिस्टर नहीं हुआ। कंपनी ने उन्हें ईमेल के थ्रू संदेश भी भेजा था। इस पर एडविना का कहना है कि वो क्रिसमस के ठीक पहले की बात थी और वे काफी व्यस्त थीं इसलिए अपनी मेल चेक नहीं कर सकीं। अब ये दंपत्ति अपने पैसे के लिए कंपनी से आगे की लड़ाई लड़ने के बारे में सोच रहा है।

inextlive from Bizarre News Desk

Posted By: Molly Seth