व्हिसिल ब्‍लोअर एडवर्ड स्‍नोडेन द्वारा लीक की गई खुफिया जानकारी चीन एवं रूस के हाथों लगने से ब्रिटेन और अमेरिका समेत कई मुल्‍क चौकन्‍ने हो गए हैं। ब्रिटेन ने दुनियाभर में पोस्‍टेड अपने जासूसों को तुरंत ही वापस लौटने का आदेश दिया है क्‍योंकि उनकी जान को खतरा हो गया है।


ब्रिटेन ने वापस बुलाएब्रिटेन ने दुनियाभर में फैले अपने जासूसों की जान बचाने के लिए उन्हें देश लौटने का फरमान भेज दिया है। संडे टाइम्स और बीबीसी ने सीनियर गवर्नमेंट ऑफिशियल्स के हवाले से कहा है कि ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एमआई-6 ने विरोधी देशों में कार्यरत जासूसों को वापस बुलाने का फैसला किया है। इस फैसले के पीछे व्हिसिल ब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन द्वारा लीक की गई खुफिया जानकारी है जो इस समय ब्रिटेन और अमेरिका के विरोधी देशों चीन एवं रूस के हाथों लग गई है। आखिर रूस में क्यों हैं स्नोडेन


ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन के दफ्तर से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से अखबार ने लिखा है कि आप क्या सोचते हैं कि स्नोडेन रूस में क्यों हैं। आखिर पुतिन ने उसे अपने ऐसे ही शरण नहीं दी है और उसके द्वारा जारी की गई जानकारी के कोडों को सॉल्व किया जा चुका है। इसके बाद से हमारे जासूसों को निशाना बनाया जाने लगा है। अखबार ने लिखा है कि यह अब तक साफ नहीं किया जा सका है कि यह जानकारी खुद स्नोडेन ने उन्हें बेची या चीन और रूस ने इस जानकारी को स्नोडेन से चुरा लिया है। रूस में रह रहें हैं स्नोडेन

साल 2013 में अमेरिकी खुफिया एजेंसी एनएसए के 17 लाख सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स को लीक करने के बाद स्नोडेन अमेरिका में मोस्ट वांटेड घोषित हो चुके हैं। फिलहाल वे रूस में शरण लिए हुए हैं।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra