हादसा बचा

-1.32 लाख वोल्ट की ट्रांसमिशन लाइन केस्को सबस्टेशन की हाईटेंशन लाइन पर गिरी

-11 घंटे बाद चालू हो सका घाटमपुर 132 केवी ट्रांसमिशन

-हंसपुरम सबस्टेशन ठप रहने से रातभर बिजली संकट से जूझे हजारों लोग

KANPUR: फ्राईडे की रात 8.30 बजे करीब नौबस्ता 220 से घाटमपुर को जाने वाले 1.32 लाख वोल्ट की लाइन टूटकर हंसपुरम सबस्टेशन की हाईटेंशन लाइन पर गिरी। जिससे हंसपुरम सबस्टेशन के अलावा 132 केवी घाटमपुर ट्रांसमिशन स्टेशन और हंसपुरम सबस्टेशन ठप हो गया। इससे कानपुर के हंसपुरम सबस्टेशन के एरिया से लेकर घाटमपुर तक अन्धेरा छा गया। फिर सुबह करीब 7 बजे करीब ही लोगो को लाइट मिल सकी। बिजलीघर परेड के स्टोर रूम में आग के बाद साइकिल मार्केट व बिजलीघर परेड सबस्टेशन से सप्लाई ठप होने से इलाके के लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा।

पतंगबाजी ने उड़ाई बिजली

पतंगबाजी के चलते शाम को खासबाजार व छप्पर सबस्टेशन से जुडे़ मोहल्लों में बिजली संकट रहा। वहीं सिंहपुर, किदवई नगर, निराला नगर, उस्मानपुर, परदेवनपुरवा लालबंगला आदि मोहल्लों में पॉवर क्राइसिस से लोग जूझे।

- घाटमपुर जाने वाली 132 केवी की लाइन क्लैम्प के ज्वाइंट के पास टूट गई थी। केस्को की 11 केवी की लाइन पर गिरी थी। रातभर काम करके बना लिया गया और सुबह 7 बजे घाटमपुर 132 केवी को चालू कर लिया गया है.- शंकर प्रसाद, एसई ट्रांसमिशन

Posted By: Inextlive