भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच छह दिसंबर को टेस्ट सीरीज शुरु होनी है। इससे ठीक दो दिन पहले एक क्रिकेटर के भार्इ को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के शक में अरेस्ट कर लिया गया।


सिडनी (एएफपी)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच छह दिसंबर को एडीलेड में खेला जाएगा। मैच शुरु होने में अभी दो दिन है मगर इससे पहले एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के भाई पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लग गया। खबरों की मानें तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा के भाई आर्सकान ख्वाजा को मंगलवार को अरेस्ट कर लिया गया। सिडनी पुलिस ने बताया आर्सकान पर फेक टेरर लिस्ट बनाने का आरोप है। दरअसल आर्सकान ने अपने एक साथी की नोटबुक में फर्जी हिट लिस्ट बनाकर रख दी थी, इस लिस्ट में कई बड़े-बड़े नेताओं के नाम शामिल थे इसमें ऑस्ट्रेलियाई पीएम माॅलकम टर्नबुल का भी नाम है।जानें क्या है मामला


एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार के मुताबिक, आर्सकान ख्वाजा न्यू साउथ वेल्स की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले मोहम्मद कामेर का सहपाठी है। 25 साल के मोहम्मद कामेर को इस साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था। कामेर के पास एक हिट लिस्ट बरामद हुई थी मगर बाद में जब उसकी हैंड राइटिंग मिलाई गई तो कामेर की राइटिंग से मैच नहीं खाई जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया था। जांच में पता चला कि कामेर की नोटबुक में हिट लिस्ट आर्सकान ख्वाजा ने लिखी थी हालांकि इससे जुड़ा कोई आतंकवादी संगठन अभी सामने नहीं आया है। वहीं आर्सकान ने यह क्यों लिखा था कि इसके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं है।  भारत के खिलाफ खेलने उतरेंगे उस्मान पाकिस्तान में जन्में उस्मान ख्वाजा अपने भाई की इस हरकत से काफी परेशान हैं। बता दें उस्मान पिछले काफी समय से चोट के चलते ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से बाहर हैं मगर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है। एक ऑस्ट्रेलियाई न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग उस्मान को इस बार सीरीज का एक्स फैक्टर मानते हैं। वह कहते हैं, 'उस्मान न सिर्फ भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाएंगे साथ ही मैन ऑफ द सीरीज भी जीतेंगे। वह (उस्मान) इस समय जबरदस्त फार्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया में उसका रिकाॅर्ड काफी बेहतर है। जहां तक भारतीय तेज गेंदबाजों का सवाल है तो उस्मान उन पर भारी पड़ेंगे।' बता दें बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान घरेलू जमीं पर काफी समय से अच्छा खेलते आए हैं ऐसे में पोंटिंग उन्हें भारत के खिलाफ बड़ी चुनौती मानते हैं।

Ind vs Aus : जानें कौन है वो खिलाड़ी, जिसके बारे में कहा जा रहा कि वो कोहली से ज्यादा रन बनाएगा

ऑस्ट्रेलिया में भारत को पहला टेस्ट जीतने में लग गए थे 30 साल, इस कप्तान ने जिताया था मैच

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari