मार्शल आर्ट्स के बादशाह कहे जाने वाले ब्रूस ली का जन्म आज ही के दिन 27 नवंबर को हुआ था। आइये उनके बारे में कुछ खास बातें जानें।


कानपुर। आज भी दुनिया में जब मार्शल आर्ट का जिक्र होता है तो उसके बादशाह कहे जाने वाले ब्रूस ली को जरूर याद किया जाता है। हिस्ट्री डॉट कॉम के मुताबिक, मार्शल आर्ट्स और अपनी फुर्ती के जरिये दुनिया में एक अलग पहचान बनाने वाले जून फैन (ब्रूस) ली का जन्म आज ही के दिन हुआ था। वे 27 नवम्बर, 1940 को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में पैदा हुए थे। उस वक्त, उनके पिता एक चीनी ओपेरा स्टार थे और अमेरिका में किसी काम से गए थे। 1941 में उनका परिवार वापस हांगकांग में शिफ्ट हो गया। ली ने अपने बचपन के दौरान चाइल्ड एक्टर के रूप में करीब 20 चीनी फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा ली ने बचपन में ही डांसिंग और जबरदस्त कुंग फू की ट्रेनिंग ले ली थी।

Posted By: Mukul Kumar