खबर है कि ब्रसेल्‍स हवाई अड्डे पर हुए बम धमाकों में घायल हुई जेट एयरवेज की एयरहोस्‍टेस निधि छापेकर की हालत अब फिलहाल पहले से बेहतर है। इस जानकारी को खुद जेट एयरवेज ने साझा किया है। इस क्रम में जेट एयरवेज का कहना है कि डॉक्‍टर ने इस बात की पुष्‍टि कर दी है कि निधि की हालत अब पहले से स्‍थिर है। वह अब कोमा में नहीं है।

दी जा रही हैं दर्द की दवाएं
निधि अब कोमा से बाहर हैं और आराम कर रही हैं। डॉक्टरों का कहना है कि उनके दर्द को दूर करने के लिए उन्हें दवाएं दी जा रही हैं। बताते चलें कि मंगलवार को ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर जबरदस्त धमाकों के दौरान एयरहोस्टेस निधि छापेकर को गंभीर चोटें आईं थीं। उनके पैर में भी फ्रैक्चर हो गया था।
सामने आई थी दर्दनाक तस्वीर
ब्रसेल्स के नजदीक के ही अस्पताल में ही उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। हमले के तुरंत बाद निधि की एक तस्वीर ने उस घटना की पूरी कहानी को सबके सामने लाकर रख दिया था। इस तस्वीर में दो बच्चों की मां, 40 वर्षीय निधि पीले रंग की यूनिफॉर्म में खून से लथपथ नजर आ रही थीं।
एक नजर पूरी घटना पर
निधि के पति मुंबई से पेरिस की फ्लाइट पकड़कर ब्रसेल्स पहुंचे। यहां वह निधि के साथ अस्पताल में ही हैं। इनके अलावा जेट एयरवेज ने ब्रसेल्स में फंसे यात्रियों को फिलहाल दिल्ली पहुंचा दिया है। इनके अलावा कुछ यात्री एम्स्टरडम से नेवार्क के लिए रवाना हो गए हैं। गौरतलब है कि इस हमले में कुल 31 लोगों के मारे जाने की खबर मिली थी। इनके अलावा 270 लोग घायल हो गए थे।

inextlive from India News Desk


Posted By: Ruchi D Sharma