दूसरे प्लेऑफ में चेन्नई सुपरकिंग्स को 24 रनों से मात देकर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पंहुच गयी है IPL 7 के फाइनल में. मैच का हाई प्वाइंट रही सहवाग की 58 गेंदों पर खेली 122 रन की धुआंधार पारी. टाइटिल के लिए केकेआर से संडे को होगा मुकाबला.

नेशनल टीम से बाहर चल रहे एक्सपीयरेंस्ड वीरेंद्र सहवाग (122) की धमाकेदार सेंचुरी की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने शुक्रवार को आइपीएल-7 के दूसरे क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स को 24 रन से हराते हुए फाइनल का टिकट कटा लिया. सहवाग की 58 गेंदों पर 12 चौकों और आठ छक्कों से सजी धुआंधार पारी की मदद से पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 202 रन ही बना सकी और लगातार पांचवीं बार फाइनल में पहुंचने का उसका सपना टूट गया. अब फाइनल जंग में पंजाब का सामना संडे को केकेआर से होगा, जिसने पहले क्वालीफायर में उसे मात दी थी.
सुरेश रैना का पॉवर पैक्ड गेम नहीं आया काम
चेन्नई की तरफ से सुरेश रैना ने तेज और पॉवरफुल इनिंग्स खेलकर मैच को वन साइडेड नहीं होने दिया. रैना ने 25 गेंद पर 87 रन बनाकर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. स्काई हाई टारगेट को चेज करने का चैलेंज सामने होने के बावजूद जब तक वह क्रीज पर थे मैच चेन्नई के कब्जे में नजर आ रहा था. लेकिन पंजाब के कप्तान जॉर्ज बेली के एक सटीक थ्रो पर वह रन आउट हो गए और यही मैच का टर्निंग प्वांइंट बना. रैना ने आइपीएल की दूसरी फासटेस्ट सेंचुरी (16 गेंद) बनायी और अपनी पारी में कुल 12 चौके और छह छक्के उड़ाए.
सहवाग की सुनामी  
इससे पहले टॉस जीतने के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धौनी ने पंजाब को बैटिंग  के लिए इनवाइट किया. सहवाग और मनन वोहरा की सलामी जोड़ी ने पंजाब को धमाकेदार शुरुआत दिलाते हुए धौनी को डिसीजन को गलत प्रूव कर दिया. सहवाग ने 21 गेंदों में अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की दोनों ने चेन्नई के सभी गेंदबाजों की खबर लेते हुए 10.4 ओवर में सेंचुरी पार्टनरशिप (110) कर डाली. ईश्वर पांडे ने रैना के हाथों वोहरा को कैच आउट कराकर इस पार्टनरशिप का एंड किया. वोहरा ने 31 गेंद पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 34 रन बनाए. इसके बाद भी सहवाग का कहर जारी रहा. उन्होंने 12वें ओवर में नेहरा की गेंद पर लगातार 2 छक्के उड़ाकर उन्हें हक्क-बक्का कर दिया. चेन्नई के कप्तान धौनी इस दौरान काफी परेशान नजर आए और सहवाग को पवेलियन भेजने के लिए अपने सभी गेंदबाजों को बदल बदल कर अटैक पर लगाया, लेकिन सफलता किसी को भी नहीं मिली.

इस बीच नए बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (13) स्पिनर अश्विन की गेंद को छक्का जडऩे के चक्कर में सीमारेखा के पास कैच आउट हो गए. इधर सहवाग ने अपना स्कोर 90  के पार पहुंचा दिया. सेंचुरी के करीब पहुंचने के बाद वह थोड़े नर्वस नजर आए, लेकिन 50 गेंदों पर शतक के पूरा होते ही एक बार फिर अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया. नेहरा के 19वें ओवर में आउट होने से पहले वह बॉर्ल्सं पर ब्रूटल अटैक करते रहे. इस बीच डेविड मिलर ने भी 19 गेंदों पर 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम के स्कोर के 200 के पार पहुंचाने में इंर्पोटेंट रोल प्ले किया. चेन्नई की तरफ से नेहरा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए, लेकिन चार ओवर में 51 रन देकर वह सबसे महंगे भी साबित हुए. जडेजा ने भी 48 रन, जबकि अश्विन ने 44 रन लुटवाए.

Posted By: Molly Seth