अफ्रीकी मुल्क कीनिया की राजधानी नैरोबी में चरमपंथियों ने एक शापिंग मॉल में लोगों को बंधक बना रखा है.


सोमालिया के चरमपंथी संगठन अल-शबाब के बंदूक़धारियों ने शनिवार को वैस्टगेट मॉल पर हमला कर दिया था जिसमें रेड क्रास के मुताबिक़ अबतक 68 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 175 घायल हैं.शनिवार दोपहर हमलावर मॉल में घुसे. वो हैंडग्रेनेड फेंक रहे थे. साथ ही ऑटोमेटिक हथियारों का इस्तेमाल कर रहे थे.हमले के वक़्त मॉल में स्थानीय ईस्ट एफ़एम रेडियो स्टेशन की ऑपरेशंस डायरेक्टर जैस्मीन पोस्टवाला भी मौजूद थीं. हमले के समय बच्चों का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था.क्या हुआ था वहाँ?वहाँ आराजकता का माहौल था. वो लोग बस सोच कर आए थे कि  सबको मारना है, उन्हें और कुछ नहीं चाहिए था.


मॉल में चार मंज़िलें हैं. हम लोग दूसरी मंज़िल की छत पर थे. क्योंकि कुकिंग कॉन्टेस्ट चल रहा था, वहाँ सिलेंडर रखे थे. उन्होंने सिलेंडरों पर गोलियाँ चलाईं तो सिलेंडर फट गए. फिर जहाँ जो लोग छिपे हुए थे उन्होंने बच कर भागने की कोशिश की.

सौभाग्य से वहाँ हम ठीक थे और वहाँ से हम बाहर निकल आए. मेरा पैर फ्रेक्चर हुआ है और मेरे पैर के अंदर धातु का एक टुकड़ा घुस गया है लेकिन अस्पताल में अभी ज़्यादा गंभीर रूप से घायल लोगों का उपचार किया जा रहा है.मुझे अभी आराम करने को कहा गया है. मैं अभी ठीक हूँ. अस्पताल में बहुत लोगों को ख़ून की आवश्यकता है. सभी केंद्रों पर लोगों से ख़ून देने को कहा जा रहा है लेकिन हम बस यही दुआ कर रहे हैं कि वैस्टगेट शॉपिंग मॉल में अभी और भी जो लोग फँसे हुए हैं वो लोग निकल आएं तो ये सब जो चल रहा है वो जल्दी से ख़त्म हो जाए.

Posted By: Satyendra Kumar Singh