बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 787.98 अंक लुढ़क गया। एसबीआईएन इंडसिन बैंक मारुति व एचडीएफसी शेयरों में जबरदस्त बिकवाली हावी रही...


कानपुर। सोमवार को 30 कंपनियों वाले सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 787.98 अंक व 1.90 प्रतिशत लुढ़का। बीएसई 787.98 अंक की गिरावट के साथ 40,676 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई पर भी बिकवाली हावी दिखाई पड़ी। एनएसई 233.60 अंक व 1.91 प्रतिशत नीचे गिर कर 11,993.05 अंक पर बंद हुआ। कहा जा रहा है कि यूएस और ईरान के युद्ध होने की टेंशन के चलते सेंसेक्स इतने अंक लुढ़का है।सिर्फ दो कंपनियों के शेयर्स प्राॅफिट में30 कंपनियों वाले सूचकांक बीएसई में टाॅप लूजर कंपनियों की लिस्ट में सबसे ऊपर बजाज फाइनेंस रही। इसके अलावा कई और कंपनियां भी टाॅप लूजर श्रेणी में शामिल दिखीं। इनमें एसबीआईएन, इंडसिंड बैंक, मारुति, एचडीएफसी व हीरो मोटो काॅप के नाम भी शामिल हैं। वहीं गेनर्स की लिस्ट में सिर्फ दो कंपनियां ही नजर आईं। इनमें टाइटन व पाॅवरग्रिड शामिल है। किस कंपनी के शेयर कितने गिरे


बजाज फाइनेंस के शेयर्स 4.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3998.20 अंक पर बंद हुए। इसके अलावा एसबीआईएन के शेयर्स 3.96 प्रतिशत, इंडसिंड बैंक 3.96 प्रतिशत, मारुति 2.98 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.86 प्रतिशत व हीरो मोटो काॅप के शेयर्स में 2.80 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। ये सोमवार को बीएसई की टाॅप लूजर्स कंपनियों के शेयर्स का हाल रहा।

मूडीज ने भारत की क्रेडिट रेटिंग गिराई, सेंसेक्स 330 अंक लुढ़का

Posted By: Vandana Sharma