इनर्जी बैंकिंग आैर टेलीकाॅम शेयरों के दम पर बीएसर्इ सेंसेक्स आैर एनएसर्इ निफ्टी ने जबरदस्त उछाल दर्ज कर नया रिकाॅर्ड बनाया है। सोमवार को शेयर बाजार नर्इ ऊंचार्इ पर पहुंच कर बंद हुए।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सोमवार को कारोबार के दौरान अपनी नई ऊंचाई 37,805.25 अंक पर पहुंच गया। यह उसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इससे पहले सेंसेक्स 1 अगस्त को 37,711.87 अंक के स्तर पर पहुंचा था। पिछले रिकाॅर्ड को तोड़ने में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में जबरदस्त लिवाली ने मदद की। सेंसेक्स 135.73 अंक यानी 0.36 प्रतिशत उछलकर 37,691.89 अंक पर बंद हुआ। लगातार 17 कारोबारी सत्रों में गिरावट के बावजूद सेंसेक्स अब तक के रिकाॅर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।ऐतिहासिक ऊंचाई पर बंद हुआ निफ्टी
सोमवार को कारोबार के दौरान एनएसई निफ्टी 26.30 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की उछाल के साथ ऐतिहासिक ऊंचाई पर बंद हुआ। शुक्रवार को निफ्टी 11,360.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। पीएसयू, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑटो शेयरों में जबरदस्त लिवाली के कारण 50 शेयरों वाला निफ्टी कारोबार के दौरान 11,427.65 अंक के स्तर तक पहुंच गया। ब्रोकरों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ताजा खरीद से और ब्लू चिप कंपनियों की जून तिमाही के बेहतर परिणाम के कारण शेयर बाजार में उछाल देखने को मिली।

Posted By: Satyendra Kumar Singh