RBI द्वारा रेपो रेट में कमी के चलते आज सेंसेक्‍स में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इस दौरान सेंसेक्‍स में 400 अंको की उछाल देखी गई जिसके चलते यह 30 हजार के पार पहुंच गया था वहीं निफ्टी में भी 114 अंको की बढ़त देखने को मिली. हालांकि यह बढ़त ज्‍यादा देर तक नहीं टिकी और थोड़ी देर बात गिरावट का दौर शुरु हो गया. फिलहाल इस समय सेंसेक्‍स 213 अंक गिरकर 29380 पर है जबकि निफ्टी 73 अंक लुढ़ककर 8922 पर पहुंच गया.

RBI ने दिया होली का गिफ्ट
देशवासियों को होली का तोहफा देते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बुधवार सुबह बहुत बड़ी खुशखबरी दी.  RBI ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती करके सभी को चौंका दिया. इस घोषणा के बाद ब्याज दर अब 7.75 परसेंट से घटकर 7.50 परसेंट हो गया है. इसके बाद ही सेंसेक्स में उछाल देखा गया था. बताते चलें कि रिजर्व बैंक ने इससे पहले 15 जनवरी को भी ब्याज दरें घटाकर बाजार को चौंकाया था. हालांकि, RBI ने CRR में कोई बदलाव नहीं किया है. CRR 4 परसेंट पर स्थिर है.
मार्केट में हावी रही बिकवाली
बीएसई के इंडेक्स सेंसेक्स में अंतिम दौर में बिकवाली हावी रही. इसमें लिस्टेड सभी 30 कंपनियों में ज्यादातर कंपनियों में गिरावट ही दर्ज की गई. जिसके चलते मार्केट लाल रंग पर कारोबार करता दिखा. एचडीएफसी, ICICI बैकों को छोड़ दें, तो बाकी सभी बैकों में गिरावट जारी रही. हालांकि एचडीएफसी में 0.08 परसेंट और ICICI में 0.03 परसेंट की बढ़त देखी गई. इसके अलावा सनफार्मा सबसे ज्यादा बढ़त 6.62 परसेंट के साथ टॉप पर रही. वहीं आईटीसी में 0.89 और भारतीएयरटेल में 0.63 परसेंट की बढ़ोत्तरी रही. वहीं दूसरी ओर एसएसएलटी 4.11 परसेंट की गिरावट के साथ सबसे नीचे रही. साथ ही टाटा स्टील 1.60, रिलायंस 1.63, विप्रो 1.78, कोल इंडिया 1.91 परसेंट की गिरावट पर रहे. ओएनजीसी में 0.17, गेल में 0.50, एलटी में 0.54, एनटीपीसी में 0.60 परसेंट की कमी दर्ज की गई.
निफ्टी में भी सनफार्मा रही अव्वल
एनएसई में लिस्टेड 50 कंपनियों के शेयरों पर नजर डालें, तो सबसे ज्यादा बढ़त करने वाली 5 कंपनियों में सनफार्मा 6.57, डीएलएफ 1.85, आईटीसी 1.04, एचसीएल 0.43 और एचडीएफसी 0.29 परसेंअ की बढ़त पर रहे. इसके अलावा घाटा पाने वाली कंपनियों में एसएसएलटी 4.75 परसेंट, एनएमडीसी 4.34 परसेंट की गिरावट पर देखे गए. वहीं BOB में 3.74, CAIRN में 3.71 और हिंडाल्को में 3.59 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari