भारतीय बाजार मे रिलायंस ने अपना जियो उतार कर अन्‍य टेलीकॉम कंपनियों मे हंगामा मचा दिया है। जिसके बाद टेलीकॉम कंपनियो मे ग्राहकों को एक दूसरे से सस्‍ता डाटा उपलब्‍ध करवाने की होड़ मची हुई हैं। कंपनियां अपने लुभावने आफर्स से ग्रहकों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती हैं। ऐसे मे छोटे रीचार्ज के तौर पर एक कंपनी बेहद कम दाम मे नया डाटा प्‍लान लेकर आई है। जिससे लेने के बाद आप एक महीने तक मुफ्त मे इंटरनेट का मजा ले सकेंगे।


कंपनी ने अनलिमिटेड ब्राडबैंड प्लान से बटोरी थीं सुर्खियांसरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग कैटेगरी के कई प्लान निकाले हैं। सितंबर में कंपनी ने 249 रुपए वाला अनलिमिटेड ब्राडबैंड प्लान से काफी सुर्खियां बटौरी थीं। छह माह ही वैधता वाले इस प्लान को लेकर ग्राहकों मे काफी उत्साह था। अब कंपनी एक और नया प्लान लेकर आई है जिसमें मात्र 16 रुपए में ग्राहक एक महीने तक इंटरनेट का मजा ले सकेंगे। ये है बीएसएनएल का नया डाटा प्लान
कंपनी ने यह प्लान स्थापना के 16 साल पूरे होने पर पेश किया है। जिस वजह से प्लान की कीमत भी 16 रुपए रखी गई है। इस स्पेशल टैरिफ प्लान के तहत ग्राहकों को 30 दिन के लिए 60 एमबी डेटा दिया जाएगा। इस लिमिटेड टाइम ऑफर का फायदा आप 7 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच उठा सकते हैं। अगर आप इन दिनों के बीच मे प्लान लेते हैं तभी 30 दिनो तक 60 एमबी डाटा का लुफ्त उठा सकेंगे। बीएसएनएल के निदेशक आर.के. मित्तल ने कहा कि बीएसएनएल द्वारा दी जा रही डाटा सेवाओं की तुलना किसी भी अन्य डाटा प्रोवाइड करने वाले टेलीकाम ऑपरेटर से नहीं कि जा सकती है। हम उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर उन्हे सेवा दे रहे हैं। रिलायंस ने शुरु किए अपने टैरिफ प्लानरिलायंस जियो के सभी टैरिफ प्लान 1 जनवरी से लागू होंगे। कंपनी का सबसे छोटा प्रीपेड प्लान 19 रुपए का है। इसमें ग्राहकों को 100MB डाटा दिया जा रहा है। इसकी वैधता 1 दिन की है। इस प्लान के साथ वॉयस कॉलिंग और एसएमएस फ्री होंगें। इस प्लान का मजा उठाने के लिए पहले 149 से शुरू होने वाला किसी प्लान को लेना होगा। जिसके बाद ही ग्राहक इस सेवा का आनंद ले सकेंगे।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra