सार्वजनिक क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने युवाओं के लिए वैलेंटाइन डे पर खास ऑफर्स उपलब्‍ध करवाए हैं। 14 फरवरी को बीएसएनएल के डाटा प्‍लॉन और वॉयस कॉलिंग में स्‍पेशल ऑफर दिया जाएगा।

4 रुपये में 20एमबी डाटा
खबरों की मानें, तो कंपनी वैलेंटाइन पर युवा वर्ग को आकर्षित करने के लिए नए-नए ऑफर लेकर आई है। जिसमें कि सस्ते डाटा प्लॉन भी शामिल हैं। कंपनी ने 4 रुपए के एक दिन की अवधि वाला 20 एमबी का नया डाटा एसटीवी यूथ स्पेशल लॉन्च किया गया है, यह ऑफर 13 फरवरी से 20 फरवरी तक प्रभावी रहेगा। कंपनी का मानना है कि, यूथ इन दिनों सोशल नेटवर्क यानि फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप का ज्यादा इस्तेमाल करता है। ऐसे में वैलेंटाइन वीक पर दिए गए यह ऑफर्स यूजर्स को काफी आकर्षित करेंगे।

कम पैसे में ज्यादा मजा

निदेशक बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक (कंज्यूमर मोबिलिटी) आरके मित्तल, ने बताया कि प्रीपेड मोबाइल सभी डाटा स्पेशल टैरिफ वाउचर (एसटीवी) पर, जो कि मौजूदा दर 70 रुपए से अधिक है, उन पर 10 परसेंट अतिरिक्त डाटा मिलेगा। मित्तल ने बताया कि बीएसएनएल ने युवा वर्ग के लिए इस साल वेलेंटाइन-डे को ब्लैकआउट-डे से बाहर रखा है, ताकि सभी मोबाइल उपभोक्ता को सभी लागू छूट और निशुल्क प्रमोशनल ऑफर का लाभ मिल सके। इस अवसर पर बीएसएनएल के कुछ आकर्षक एसएमएस एसटीवी का लाभ सभी उपभोक्ताओं को मिल सकता है, जैसे किसी भी नेट पर 130 एसएमएस केवल 12 रुपए में, 385 एसएमएस केवल 31 रुपए में और 860 एसएमएस केवल 52 रुपए में किए जा सकते हैं।

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari