निजीक्षेत्र की टेलीकॉम कंपनियों में अपने यूजर्स को शानदार डाटा प्‍लान देने की होड़ सी लगी है। ऐसे में भला सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL कैसे पीछे रहती हैं। बीएसएनएल ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक शानदार डाटा प्‍लान पेश किया है। वह भी महज 249 रुपये में। अब आप सोच रहे होंगे कि वह प्‍लान क्‍या है तो जानने के लिए पढ़ें ये खबर...


कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहींइन दिनों निजीक्षेत्र की टेलीकॉम कंपनियों के डाटा प्लान की होड़ में सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने धमाकेदार प्लान पेश कर दिया है। बीएसएनएल ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए 249 रुपये में 2 एमबीपीएस स्पीड के साथ10GB का डाटा प्लान दिया है। यह 10GB डाटा प्रतिदिन के लिए होगा। जिसमें  डाउनलोडिंग के लिए 10 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इसके अलावा इस स्कीम से ग्राहक अनलिमिटेड ऑफ नेट कॉलिंग प्लान का भी फायदा उठा सकेंगे। सबसे खास बात तो यह है कि इसके ग्राहक बीएसएनएल के अलावा दूसरे नेटवर्क पर भी आसानी से कॉल कर सकते हैं। कंपनी इसका कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं वसूलेगी। तो ऐसे मिनटों में चार्ज होगा आप का स्मार्टफोनयहां से लें नया कनेक्शन
हालांकि इसक स्कीम का के तहत कॉलिंग का लाभ सप्ताह में बस एक दिन छोड़कर बाकी दिन रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक मिलेगा। वहीं रविवार के दिन बीएसएनएल यूजर्स पूरे दिन इस स्कीम का लाभ उठा सकेंगे। उन्हें पूरे दिन अनलिमिटेड फ्री कॉल्स दी जाएंगी। ऐसे में जो लोग नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेना चाहते हैं। वे बीएसएनएल के नजदीकी सर्विस सेंटर पर जा सकते या फिर इसके टोल फ्री नंबर 1800 345 1500 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा इससे संबंधित जानकारी www.bsnl.co.in से भी ले सकते हैं। बीएसएनएल का कहना है कि अभी तक किसी कंपनी ने ब्रॉडबैंड यूजर्स को इतना सस्ता प्लान नहीं ऑफर किया है।काम की खबर: रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया जानें कौन दे रहा कितना डाटा

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra