बसपा सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए वायुसेना के बेड़े में एक भी राफेल लड़ाकू विमान शामिल नहीं हो पाने पर सवाल उठाया है।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: मायावती ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को अमेठी की जन सभा में उठाए सवालों का जवाब भी दिया। मायावती ने ट्वीट किया कि 'पीएम मोदी का रैलियों में कहना है कि पाक के साथ लड़ाई में राफेल विमान बहुत काम आ सकता था। ऐसी बात थी तो पिछले पांच वर्षों के इनके शासन में एक भी राफेल विमान क्यों नहीं भारतीय सेना के बेड़े में शामिल किया गया?

रक्षा व सुरक्षा के साथ ऐसा खिलवाड़ क्यों
मायावती ने यह भी पूछा कि बीजेपी द्वारा भी देश की रक्षा व सुरक्षा के साथ ऐसा खिलवाड़ क्यों? ध्यान रहे कि रविवार को मोदी ने अमेठी में जनसभा में कहा था कि उनकी सरकार में पहला राफेल उड़ेगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि लोग वर्षों तक राफेल विमानों के सौदे पर बैठे रहे। सरकार जाने की बारी आई तो इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

लोकसभा चुनाव : मायावती बोलीं, गठबंधन की विश्वसनीयता के लिए आपसी तालमेल जरूरी

केवल मायावती ही क्यों, मूर्तियों पर खर्च हुई रकम पूरी कैबिनेट से वसूली जानी चाहिए

Posted By: Shweta Mishra