लोकसभा चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने भीम आर्मी के संचालक चंद्रशेखर पर निशाना साधा है।

- जासूसी के लिए बीएसपी में भेजने की भी की थी कोशिश
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि दलित व अन्य पिछड़े वर्ग में अधिकतर संगठन व छोटी-छोटी पार्टियां चुनाव में बसपा व डॉक्टर आंबेडकर के कारवां को नुकसान पहुंचाने के लिए ही बनी हैं जिनको कुछ पार्टियां अपने स्वार्थ के लिये अपने-अपने हिसाब से लगातार इस्तेमाल करती हैं। इससे इन वर्गों के लोग सावधान रहें। अपना वोट इन संगठनों व पार्टियों को देकर व अपने वोट बांटकर विरोधी पार्टियों को फायदा ना पहुंचाएं। बीजेपी ने दलितों के वोट बांटने के लिए भीम आर्मी के संचालक चंद्रशेखर को वाराणसी सीट से चुनाव लड़वा रही है।
बीजेपी ने बनवाया संगठन
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि यह बात विदित है यह संगठन बीजेपी ने बनवाया है। इसी को ही आगे करके षडयंत्र के तहत सहारनपुर जिले में शब्बीरपुर कांड कराया गया। इसका खुलासा होने पर नई साजिश के तहत उसे जेल भेजा गया और चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी ने ही उसे जेल से बाहर किया। शुरू में बीजेपी ने इसे हमारी पार्टी में भेजने की कोशिश की ताकि जासूसी कराई जा सके। इसमें फेल होने के बाद उसे अब वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़वा रही है ताकि बीएसपी का दलित बेस वोट थोड़ा बंट जाये। इसलिए बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए इनको उतारे गये इस व्यक्ति को खासकर दलित वर्ग के लोग किसी भी भावना में आकर यार-दोस्त, रिश्ते-नाते व जाति-बिरादरी आदि के चक्कर में आकर अपना वोट खराब ना करें। इसी ही प्रकार अन्य संगठनों से भी सावधान रहें।

चंद्रशेखर रावण से हटी रासुका, रिहा करने के आदेश

मेरठ में चंद्रशेखर उर्फ रावण से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी, अचानक मीटिंग से निकले कई सियासी मायने

Posted By: Shweta Mishra