- मेरठ की रैली में बसपा सुप्रीमों के इरादों का खुलासा

-कहा, स्मारकों-संग्रहालयों पर नहीं विकास पर होगा खर्च

- सपा समेत भाजपा और मोदी पर साधा निशाना

Meerut : बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश सरकार को मुजफ्फनगर समेत सूबे के 500 दंगों का आरोपी बताया तो मोदी सरकार को आरएसएस के इशारों पर अल्पसंख्यकों और दलितों के उत्पीड़न का दोषी करार दिया। वोट को रिझाने का काम माया ने अपने वायदों में किया। यूपी में विधानसभा चुनाव की पहली रैली में मायावती ने घोषणापत्र पढ़ा। दलितों, आदिवासियों, पिछड़ी जातियों को चेताते हुए उन्होंने कहा कि यदि इस बार यदि बसपा की सरकार नहीं बनी तो महिलाओं और युवतियों का घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा।

स्मारकों पर खर्च नहीं

एनएच-58 स्थित वेदव्यासपुरी में मेरठ-बागपत जनपद की 10 विधानसभाओं पर बसपा की टिकट से चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। कहा कि इस बार संग्रहालय, स्मारक और पार्क नहीं बनेंगे, वे पिछली सरकार में ही बन गए थे। इस बार आपके विकास पर पैसा खर्च किया जाएगा।

सीएम का चेहरा नहीं

मायावती ने कहा कि 5 साल के सपा के कार्यकाल में सूबे में किसान, मजदूर, व्यापारी, छात्र, नौकरीपेशा सभी का उत्पीड़न हुआ है तो केंद्र सरकार की नोटबंदी ने गरीब की कमर तोड़ने का काम किया है। सांप्रदायिक, आपराधिक, जातिवादी ताकतों को कमजोर करने के लिए बसपा चुनाव लड़ रही है। सर्वसमाज के लोगों को टिकट दिया है, बसपा ने।

सपा को जमकर कोसा

मुफ्फरनगर का दंगा हो या दादरी की घटना। मथुरा का खूनी संघर्ष हो या बुलंदशहर बलात्कार कांड। सपा के 5 साल के कार्यकाल में अपहरण, हत्या, बलात्कार, चोरी, डकैती की घटनाएं हुई हैं। आतंक का माहौल सूबे में कायम है। 2017 में बसपा की सरकार बनी तो सभी गुंडे और अपराधी जेल में होंगे। सपा-भाजपा विकास कार्यो की जगह मीडिया पर पैसा खर्च कर रहे हैं।

---------

बहकावे में न आएं

चुनाव से पूर्व बजट पेश करने को सोची-समझी भाजपा की साजिश बताते हुए उन्होंने कहा कि किसी प्रलोभन में आने की आवश्यकता नहीं है। बजट झूठ का पुलिंदा होगा तो किसी के चुनावी घोषणापत्र पर भरोसा न करें।

-----

माया का घोषणाएं

-गरीबों, अल्पसंख्यकों, उच्चवर्ग को आर्थिक आधार पर आरक्षण मिलेगा।

-गुंडे, बदमाशों, माफिया को जेल की सलाखों में डालकर जंगलराज खत्म किया जाएगा।

-द्वेषवश जेल में भेजे गए मामलों की समीक्षा होगी, ऐसे लोगों को जेल से बाहर निकाला जाएगा।

-विशेष अभियान के तहत गत 5 वर्षो के पीडि़तों के मुकदमें दर्ज होंगे।

-किसानों, व्यापारी, नौकरीपेशा, मजदूर सहित सभी वर्गो के लिए संचालित योजनाओं को फिर शुरू किया जाएगा।

-गन्ना किसानों के बकाए का तत्काल भुगतान किया जाएगा।

-किसानों को फसलों का उचित दाम दिलाया जाएगा।

-बिजली-पानी समेत स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बहाल होंगी।

-बंद पड़ी योजनाओं को चालू किया जाएगा।

-जिन शहरों, यूनीवर्सिटीज, संस्थाओं को पुराने नाम और पहचान मिलेगी।

-पुलिस भर्ती प्रकिया शुरू कर नौजवानों को रोजगार मिलेगा।

-निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया होगी। रिश्वत नहीं चलेगी।

-लैपटॉप नहीं, छात्रों की आर्थिक मदद की जाएगी।

-गरीब को राशन फ्री मिलेगा, बिजली-पानी समय से मिलेगा।

-प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को मिड-डे-मील के साथ दूध, बिस्किट, अंडा, फल मिलेगा।

-किसान-गरीब का 1 लाख का कर्जा माफ होगा।

-गरीबों को सरकारी जमीन पर पट्टे दिए जाएंगे, जिन पट्टों पर कब्जा है उन्हें कब्जामुक्त कराया जाएगा।

-वेस्ट यूपी में खंडपीठ की स्थापना के लिए केंद्र पर दबाव बनाएंगे।

-भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

-सपा कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच होगी।

-जनहित से जुड़ी योजनाओं पर खजाने को ध्यान में रख खर्च किया जाएगा।

-पलायन नहीं होने दिया जाएगा।

-सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीति पर कानून का राज कायम होगा।

-पुलिस-प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा।

---

झलकियां

सावधान-विश्राम

भाषण की समाप्ति से पहले माया ने प्रत्याशियों को जनता के सामने खड़ा कर सावधान-विश्राम कराया।

माया से पहले खिसके

मायावती के भाषण के अंतिम क्षणों में कार्यकर्ताओं का धैर्य जबाव दे गया और उन्होंने रैली स्थल से हेलीपैड की ओर दौड़ लगा दी।

प्रत्याशियों की ली क्लास

भाषण के बाद मंच के पीछे बने पांडाल में मायावती ने प्रत्याशियों की क्लास ली। सभी की कदम परेड कराई तो वहीं जीत के मंत्र भी दिए। यहां हल्का ब्रेकफॉस्ट लेकर वे हेलीकॉप्टर से अलीगढ़ के लिए रवाना हो गइ्र्र।

---

टाइम लाइन

11:00 बजे -वेदव्यासपुरी स्थित रैली स्थल पर कार्यकर्ता पहुंचे।

1:05 बजे -मायावती को हेलीकाप्टर पहुंचा।

1:10 बजे -मंच पर पहुंची, भाषण आरंभ।

2:00 बजे -भाषण समाप्त, पांडाल में पहुंची।

2:15 बजे -हेलीकॉप्टर से अलीगढ़ के लिए रवाना।

Posted By: Inextlive