बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी भविष्य में उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनावों में सपा प्रत्याशी को हराने के लिए अन्य दलों को वोट देगी। वह इसके लिए भाजपा को भी वोट देने के लिए तैयार है।


नई दिल्ली (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि हमने तय किया है कि यूपी में भविष्य के एमएलसी चुनावों में सपा उम्मीदवार को हराएंगे। इसके लिए हम अपनी सारी ताकत लगा देंगे और भले ही हमें अपना वोट बीजेपी उम्मीदवार या किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को देना पड़े। मायावती ने कहा कि कोई भी पार्टी उम्मीदवार, जो सपा के दूसरे उम्मीदवार पर हावी रहेगा, को बसपा के सभी विधायकों का वोट मिलेगा। सपा ने ब्राह्मण समुदाय का अपमान किया


यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा ने बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का अपमान करके उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण समुदाय का अपमान किया है। समाजवादी पार्टी के खिलाफ 1995 के मामले को छोड़ना एक बड़ी गलती थी। सपा प्रमुख ने आगे कहा कि जब लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद बसपा ने उनके प्रति समाजवादी पार्टी के व्यवहार को देखा, तो बसपा ने महसूस किया कि उनके खिलाफ 2 जून 1995 के मामले को वापस लेकर उन्होंने एक बड़ी गलती की है।हमने जल्दबाजी में गलत फैसला लिया

मायावती ने यह भी कहा कि हमें उनके साथ हाथ नहीं मिलाना चाहिए था। हमें थोड़ा गहराई से सोचना चाहिए था। हमने जल्दबाजी में गलत फैसला लिया। हमने ऐसा करके बहुत बड़ी गलती की है। मैं यह बताना चाहती हूं कि जब हमने यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए सपा के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया था, तो हमने इसके लिए बहुत मेहनत की थी। हमारी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के दौरान सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए सपा के साथ हाथ मिलाया था।

Posted By: Shweta Mishra