बीटीसी 2013 चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर डटे प्रशिक्षु

ALLAHABAD: परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक के पदों पर नई भर्ती शुरू होने में भले ही अभी समय हो, लेकिन बड़ी संख्या में बीटीसी प्रशिक्षुओं के मन में नौकरी के लिए आवेदन करने की डिग्री नहीं होने से नौकरी मिलने से पहले ही उसको खोने का डर सताने लगा है। इसी को देखते हुए शुक्रवार को बीटीसी 2013 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में प्रशिक्षुओं ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। बीटीसी प्रशिक्षु रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने जमकर नारेबाजी की।

छह जुलाई को खत्म हुई थी परीक्षा

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे प्रशिक्षुओं ने बताया कि बीटीसी 2013 की चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं छह अप्रैल 2017 को ही समाप्त हो गई थी। लेकिन आंतरिक मुल्यांकन की परीक्षा अभी तक सम्पन्न नहीं हो सकी। प्रशिक्षुओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद का समायोजन रद्द होने के बाद प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक का अभाव हो गया है। वर्तमान सरकार जल्द ही नई भर्ती की ओर अग्रसर है। ऐसे में अगर समय से रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो प्रशिक्षु आवेदन करने से वंचित रह जाएगे। इस दौरान प्रशिक्षुओं का नेतृत्व बीटीसी प्रशिक्षु संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य कुमार पाण्डेय ने किया। इस दौरान सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ। सुक्ता सिंह ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही रिजल्ट जारी किए जाएंगे। प्रदर्शन के दौरान संघ की ओर से अमित रावत, आदित्य त्रिपाठी, मनोजर कुमार मौर्या नितिन कुमार सोनी, विजय सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive