डायट में अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे आवंटन लेटर

डायट के साथ प्राइवेट कालेजों में दाखिला लेने वाले भी होंगे शामिल

ALLAHABAD: जिले के बीटीसी कालेजों व डायट में दाखिला ले चुके अभ्यर्थियों को सोमवार को सीट एलाट होगी। अभ्यर्थियों को उनके कट ऑफ के अनुसार प्राइवेट कालेजों में सीट आवंटन के लेटर दिए जाएंगे। इससे अभ्यर्थी कालेजों में जाकर एडमिशन की अन्य प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने बताया कि दाखिला लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को सीटों के आवंटन की प्रक्रिया रविवार की शाम को पूरी हो गई। सोमवार को आवंटन के अनुरूप लेटर दिए जाएंगे। 22 सितंबर ने प्रशिक्षण का कार्य शुरू किया जाएगा।

बनेंगे 12 काउंटर्स

कालेज आवंटन का लेटर बांटने के लिए डायट परिसर में कुल 12 काउंटर्स बनाए गए हैं। लेटर का वितरण सुबह 11 बजे से होगा। हर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग काउंटर्स बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्र या अन्य प्रमाण पत्र दिखाने पर निजी कॉलेज में आवंटित सीट का लेटर दिया जाएगा। सीट आवंटन लेकर अभ्यर्थी कालेज में जाकर पंजीकरण कराएंगे। डायट प्राचार्य ने बताया कि निजी बीटीसी कालेजों में ओबीसी मेल विज्ञान, एससी मेल विज्ञान और कला, एसटी साइंस मेल की 136 सीटें अभी रिक्त हैं। इन पर प्रवेश के लिए रविवार की देर शाम को कट ऑफ जारी होगी। अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर सोमवार को प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। डायट में मौजूद 200 सीटों पर पहले ही प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। निजी बीटीसी कालेजों के 1700 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया 21 सितंबर तक पूरी की जानी है।

Posted By: Inextlive