-मौसी के यहां आई थी, सब्जी लाने गई तो लौटकर नहीं आई

-दीघा थाने में दर्ज हुई एफआईआर, तलाश में लगी पुलिस

PATNA: दिल्ली में बीटेक कर रही रीमा, 26 (बदला नाम ) की किडनैपिंग का मामला दीघा थाने में दर्ज की गई है। रीमा पटना के ही कदमकुआं थाना के समादार पथ की रहने वाली है। वह कुछ सालों से दिल्ली में रहकर बीटेक कर रही थी, पर चार महीने पले ही वह पटना आई थी, इसके बाद वह अपनी मौसी के घर दीघा हाट में रह रही थी। इसी दौरान क्8 तारीख को जब वह सब्जी लाने के लिए शाम में घर से निकली, तो वापस नहीं आई।

किडनैपिंग की एफआईआर दर्ज

इस संबध में ख्0 तारीख को किडनैपिंग की एफआईआर दर्ज की गई। रीमा के पिता मध्य बिहार ग्रामीण बैंक बख्तियारपुर में कार्यरत हैं। रीमा की तस्वीरों को आसपास के थानो में भी भेज दिया गया है। पुलिस इंवेस्टिगेशन के दौरान पता चला कि वह पहले भी दिल्ली से किसी लड़के साथ लापता हुई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। उस लड़के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है, जिसके साथ वह पहले लापता हुई थी। वह दिल्ली का ही बताया जाता है, जल्द ही उसका पता चल जाएगा। लड़की के मोबाइल का लोकेशन भी पुलिस ट्रैक कर रही है।

Posted By: Inextlive