- फैमिली वाले फांसी की बात मानने को तैयार नहीं

ALLAHABAD:

फाफामऊ के बीबीएस कॉलेज के बीटेक स्टूडेंट शुभम सिंह की मौत के मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया। भदोही से आए परिजनों ने फांसी लगाने की बात मानने से इंकार कर दिया। उनका कहना है कि कोई दरवाजा तोड़ने की बात कहता है तो किसी का कहना है कि कुंडी खुली हुई थी। सही बात कोई नहीं बता रहा। कॉलेज प्रबंधन से नाराज परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा भी किया।

कंप्यूटर साइंस का था स्टूडेंट

भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र का शुभम कंप्यूटर साइंस का स्टूडेंट था। उसका शव शनिवार को शाम 4.30 बजे फांसी पर लटकता मिला था। उसे पहले प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां से उसको एसआरएन हॉस्पिटल भेज दिया गया। एसआरएन में उसको मृत घोषित कर दिया गया। कालेज के ही छात्रों ने इस घटना की जानकारी शुभम के पिता मान सिंह को दी। कालेज की तरफ से फैमिली वालों को खबर नहीं दी गई। मान सिंह व उनकी पत्‍‌नी सुशीला, मामा मिथलेश सिंह के साथ इलाहाबाद पहुंचे। मानसिंह का कहना है कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता है। हॉस्टल में कई तरह की बातें सामने आई। कोई कह रहा था कि दरवाजा खुला था, तो कोई दरवाजे के भीतर से बंद बता रहा था। इन सब बातों से वह परेशान हैं। रविवार को शुभम के शव का पोस्टमार्टम हुआ। परिजनों ने दारागंज घाट पर अंतिम संस्कार किया। शुभम के पिता ने जांच कराने की मांग की है।

Posted By: Inextlive