-तीन हजार स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में, तीन दिन से बैठे हैं अनशन पर

PATNA: आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के दमनकारी छात्र विरोधी नीतियों के वजह से बिहार के 3000 छात्रों का भविष्य अधर में है। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन अभी तक सुध लेने को तैयार है। गर्दनीबाग धरना स्थल पर लगातार तीन दिनों से ये परीक्षा लिये जाने की मांग को लेकर डटे हैं। लेकिन अभी तक एकेयू से कोई अधिकारी सत्याग्रहियों से वार्ता करने कोई नहीं आया है। इस बीच यहां तीन अनशनकारी छात्रों की हालत बिगड़ गई। जबकि यहां मौके पर चिकित्सा व्यवस्था भी नहीं है। देर शाम इन तीनों की हालत अत्यंत खराब हो गयी। इन्हें पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

छात्र पूछ रहे कब होगी परीक्षा

एकेयू के अंतर्गत सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज, सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज, के बहिष्कृत तथा गया इंजीनियरिंग कॉलेज, बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गया के रद्द परीक्षा की तिथि घोषित करने, विश्वविद्यालय में पुन: मूल्यांकन नियम को लागू करने, परीक्षा केंद्र पर छात्राओं के लिए सुरक्षा मुहैया, आवगमन की सुगम व्यवस्था, सुरक्षित एवं सुगम परीक्षा केंद्र बनाये जाने की मांग को लेकर बापू के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर तकनीकी छात्र संगठन के बैनर तले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मो। गुलफराज़ के नेतृत्व में सत्याग्रह पर हैं। नवीन, नीतीश, सरवन, राहुल, नीतीश, गुरुचरण, विक्की की तबियत नाजुक होते जा रही है।

Posted By: Inextlive