-राज्य सभा चुनाव में रघुवर सरकार पर पावर व पैसे के दुरुपयोग का आरोप

-पिछले दिनों झाविमो ने जारी की थी बातचीत की ऑडियो-वीडियो सीडी

RANCHI: राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत लेकर झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में नेताओें का एक दल गुरुवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिलेगा। बाबूलाल मरांडी का आरोप है कि राज्य की रघुवर सरकार ने राज्यसभा चुनाव में पावर और पैसे का दुरुपयोग किया है।

ऑडियो-वीडियो सीडी सौंपेंगे

मामले में झाविमो द्वारा पिछले दिनों कुछ रिकॉर्डिंग व वीडियो सीडी जारी की गई थी। इसी को आधार बना कर झाविमो राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से रघुवर सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को रिकॉर्डिंग और वीडियो टेप भी सौंपे जाएंगे। साथ ही एडीजी अनुराग गुप्ता पर पुलिस सेवा शर्त के आधार पर कार्रवाई की मांग भी की जाएगी।

विपक्षी एकजुटता की कवायद

झारखण्ड विकास मोर्चा ने राज्यपाल से मिलने के लिए दूसरे विपक्षी दलों को भी साथ आने का आग्रह किया है। इसके लिए विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, नेता प्रतिपक्ष व जेएमएम के हेमंत सोरेन से भी संपर्क साधा है। झाविमो का आग्रह है कि सभी विपक्षी दल एकजुट होकर इसकी शिकायत राज्यपाल से करें।

Posted By: Inextlive